पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पाटन स्थित हिरन नदी के वासनघाट पर नहा रहे चार बच्चे गहराई में जाकर डूब गए. जिन्हे डूबते देख एक ग्रामीण ने जान को जोखिम में डालकर दो बच्चों को तो किसी तरह बचा लिया. वहीं दो बच्चे डूब गए. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी व गोताखोर टीम पहुंच गई. जिन्होने तलाश करते हुए दोनों बच्चों को निकाल लिया उस वक्त दोनों की मौत हो चुकी थी. हादसे के बाद क्षेत्र में मातम छा गया, जिसने भी हादसे के बारे में सुना तो स्तब्ध रह गया.
इस संबंध में पाटन पुलिस ने बताया कि गुरु मोहल्ला में रहने वाले पांच बच्चे आज हिरन नदी के वासनघाट पर नहाने के लिए पहुंचे. जहां पर चार बच्चे नदी में नहाते हुए उछलकूद कर रहे थे. इस दौरान चारों गहराई में जाकर डूबने लगे. बच्चों को देख ग्रामीण पानी में कूद गया, जिसने दो बच्चों को तैरते हुए निकाल लिया. वहीं दो बच्चे कार्तिक व उदय डूब गए जिन्हे गोताखोर टीम ने तलाश कर निकाल लिया लेकिन उस वक्त तक दोनों की मौत हो चुकी थी. बच्चों के डूबने की खबर मिलते ही परिजनों सहित क्षेत्रीय लोग पहुंच गए थे, जिन्होने बच्चों को इस हालत में देखा तो उनकी आंखे नम हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-