जबलपुर. तत्काल टिकट की कालाबाजारी को लेकर लगातार शिकायतें सामने आती रहती हैं. चंद मिनटों में ही प्रमुख गाडिय़ों की तत्काल टिकट की बुकिंग कुछ लोग मिलकर कालाबाजारी कर लेते हैं. ऐसी ही एक शिकायत पर पश्चिम मध्य रेलवे की विजिलेंस टीम ने आज मंगलवार 12 नवम्बर की सुबह जबलपुर रेल मंडल के सरईग्राम स्टेशन पर कार्रवाई की, जहां के एक स्टेशन मास्टर की संलिप्तता सामने आयी है. इस कार्रवाई मे बड़ी संख्या में तत्काल टिकट जब्त किये गये हैं, वहीं बुकिंग काउंटर्स से 20 हजार रुपए कम पाये गये हैं.
बताया जाता है कि पमरे की विजिलेंस टीम को शिकायत मिली थी कि कुछ रेल कर्मचारी दलालों के साथ मिलकर छोटे स्टेशनों के बुकिंग काउंटर्स से तत्काल टिकट बुकिंग कर टिकटों की कालाबाजारी कर रहे हैं. इस सूचना पर पमरे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक/ मुख्य विजिलेंस अधिकारी नीरज कुमार के निर्देश पर एक टीम जबलपुर रेल मंडल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड के सरईग्राम पहुंची और बुकिंग काउंटर की आकस्मिक जांच की. इस जांच में जहां बेचे गये टिकटों की तुलना में 20 हजार रुपए कम पाये गये, वहीं स्टेशन मास्टर केएन सिंह की तत्काल टिकट मामले में संलिप्तता पाई गई, साथ ही कई तत्काल टिकट भी बरामद किये गये. विजिलेंस विभाग स्टेशन मास्टर पर कार्रवाई कर रही है.
दलालों के टारगेट पर छोटे स्टेशन
बताया जाता है कि पमरे के सभी बड़े व प्रमुख स्टेशनों पर टिकट बुकिंग को लेकर अधिकारियों की लगातार नजर रहती है. आरपीएफ, विजिलेंस व वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की नजरें भी यहां पर अधिक रहती है, जिससे दलाल अपनी कारगुजारी खुलकर नहीं कर पाते हैं. इसलिए अब उनके टारगेट पर दूरदराज के छोटे स्टेशन आ गये हैं, जहां पर कभी कोई कार्रवाई नहीं होती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-