JABALPUR: कचनार सिटी में रिटायर्ड सिविल सर्जन के घर डकैती, बंधक बनाकर पीटा, बोले कहां रखे है 20 लाख रुपए..!

JABALPUR: कचनार सिटी में रिटायर्ड सिविल सर्जन के घर डकैती

प्रेषित समय :16:04:08 PM / Wed, Nov 13th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित कचनार सिटी विजय नगर में तड़के हथियारबंद बदमाशों ने रिटायर्ड सिविल सर्जन महेन्द्र खरे को बंधक बनाकर घर की तलाशी लेने पर जब कुछ नहीं मिला तो मारपीट कर भाग गए. बदमाशों द्वारा यही कहा जा रहा था कि तुम्हारी सुपारी मिली है 20 लाख रुपए कहां रखे है बताओ. रिटायर्ड अधिकारी ने पड़ोसियों की मदद से अपने आप को बंधन मुक्त कराकर थाना विजय नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार डाक्टर महेन्द्र खरे स्वास्थ्य विभाग में सिविल सर्जन के पद से रिटायर्ड हुए है. इसके बाद से वे कचनार सिटी विजय नगर में मकान लेकर रहने लगे. उनका एक बेटा रायपुर में स्टील कंपनी में अधिकारी के पद पर पदस्थ है. बेटी दिल्ली की कंपनी में एचआर है. वे लम्बे समय से अकेले ही निवास कर रहे है. डाक्टर महेन्द्र खरे अपने घर में अकेले सो रहे थे तड़के तीन बजे के लगभग तीन बदमाश दरवाजा तोड़ते हुए घर के अंदर आए. आहट मिलने पर उठे तो देखा कि तीन बदमाश नकाब पहने हुए खड़े थे.

इनमें से एक ने पिस्टल व बका तान दिया. धमकी देते हुए बिस्तर पर ही बिठा दिया. इसके बाद बदमाशें ने आलमारी व लॉकर की चाबी मांगी, इशारा करने पर बदमाशों ने चाबी निकालकर लॉकर खोला तो कुछ नहीं मिला. इसके बाद बदमाशों ने पूरे घर की तलाशी ले डाली. जब कुछ नहीं मिला तो धमकी देते हुए कहा कि 20 लाख रुपए दो जो तुम्हारे पास रखे है. रुपया भी न मिलने पर डाक्टर महेन्द्र खरे के साथ जमकर मारपीट की और भाग गए. नकाबपोश बदमाशों के भागने के बाद डाक्टर  खरे ने पड़ोसियों को बुलाकर अपने आप को बंधन मुक्त कराया.

इसके बाद थाना विजय नगर पहुंचकर घटना की जानकारी दी. महेन्द्र खरे ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अप्रैल 2024 में उनके साथ करीब 34 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड हुआ था. पुलिस ने जांच के दौरान खुलासा किया था कि उनके साथ फ्रॉड करने वाले राजस्थान, उड़ीसा व मध्यप्रदेश के सतना जिले के लोग हैं. स्टेट साइबर सेल ने 34 में से करीब डेढ़ लाख रुपए की रिकवरी करते हुए. कुछ बैंक वालों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की थी. रिटायर्ड डॉक्टर ने आशंका जताई है कि हो सकता है कि उन्हीं लोगों ने मुझे मारने के लिए सुपारी दी हो.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-