पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित तिलवारा क्षेत्र में अपने साथियों से गोलियां चलवाने वाले 4141 गैंग के सरगना संजू सारंग को पुलिस ने उसके पांच साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, दो कारतूस, 3 चाइना चाकू सहित 6 चाकू बरामद किए है. पकड़े गए गैंग के सदस्यों के खिलाफ पूर्व से ही अपराधिक प्रकरण दर्ज है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम रमनगरा तिलवारा निवासी संजय उपाध्याय उम्र 30 वर्ष पुल के पास पान की दुकान संचालित करता है. दो दिन पहले संजय सुबह दस बजे के लगभग रमनगरा स्थित खेरमाई मंदिर के चबूतरा पर बैठा था. इस दौरान अंकुश काला मोटर साइकल से अपने साथी को लेकर पहुंचा. उसने जान से मारने की नियत से बंदूक निकालकर गोली चलाई, गोली न चलने से वह भाग निकला. संजय ने अपने दोस्त समीर दुबे व लवकुश शुक्ला को खबर दी. इसके बाद वह दोस्तों के साथ घर के लिए निकला. शाहनाला के पास अनुज खटीक व एक लड़के ने रोककर बात की और गोली चला दी. जिससे गोली संजय के दाएं पैर की जांघ में लगी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तलाश शुरु कर दी. इस दौरान खबर मिली कि अनुज खटीक पुरवा रोड में एक मकान की दूसरी मंजिल में अपने साथियों के साथ छिपा है. खबर मिलते ही पुलिस ने दबिश दी, जिसे देख आरोपी अनुज खटीक दूसरी मंजिल से कूद गया जिससे आरोपी अनुज का दाहिना पैेर टूट गया. जिसे गिरफ्तार कर अनुज की निशानदेही पर एक देशी पिस्टल, 1 कारतूस जप्त किया. आरोपी अऩुज खटीक से पूछताछ के बाद तिलवारा के पास आऱोपी संजू सारंग, साथी इल्लू तिवारी एंव शुभम पण्डित को चाकू के साथ रंगे हाथ पकडा गया . आरोपी संजू सांरग से घटना में प्रयुक्त होण्डा साईन मोटर सायिकल को जप्त किया गया.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी-
-अंकुश उर्फ धार्वे पिता शिवदास बैरागी उम्र 20 वर्ष निवासी क्रेशरबस्ती तिलवारा स्थाई पता ग्राम देवरी जिला डिंडौरी
-अनुज पिता स्वर्गीय मुन्ना खटीक उम्र 23 वर्ष पुरवा रोड संजीवनीनगर
-संजू उर्फ संजय पिता सुनील अहिरवार उम्र.24 वर्ष जोधपुर पडाव तिलवारा
-इलू उर्फ हिमांचल पिता दिनेश तिवारी उम्र.24 वर्ष लाल बिल्डिंग संजीवनीनगर
-शुभम पिता स्वर्गीय सुरेश पाण्डेय उम्र.24 वर्ष वृद्धाश्रम के पीछे तिलवारा
आरोपियों से बरामद किए गए हथियार-
-पिस्टल, दो कारतूस, 3 चाइना चाकू सहित 6 चाकू बरामद
एक आरोपी को डिंडौरी से पकड़ा-
पुलिस को खबर मिली कि अंकुश उर्फ काला धार्वे के बारे में खबर मिली कि डिंडौरी में है. जिसपर पुलिस की टीम ने डिंडौरी में दबिश देकर अंकुश को पकड़ा. अंकुश उर्फ काला ने पूछताछ में बताया कि 4141 गैंग से सरगना संजू सारंग के कहने पर अनुज खटीक, ऋ षभ पटेल के साथ उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया.
गैंग के सदस्यों पर दर्ज अपराधिक प्रकरण-
-संजू उर्फ सांरग उर्फ संजय अहिरवार के विरूद्ध 20 से अधिक गंभीर अपराध लूट, हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध शराब, अवैध हथियार के पंजीबद्ध है.
-अनुज खटीक के विरूद्ध 16 से अधिक मारपीट, हत्या का प्रयास, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शस्त्र के प्रकरण दर्ज है.
-इलु उर्फ हिमांचल तिवारी के विरूद्ध 15 से अधिक गंभीर अपराध पंजीबद्ध है.
-अंकुश काला के विरूद्ध 05 से अधिक मारपीट, अवैध शराब, अवैध शस्त्र रखने के पंजीबद्ध है.
-शुभम पंडित के विरूद्ध 05 अवैध शस्त्र, मारपीट के अपराध पंजीबद्ध है .
आरोपियों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-
4141 गैंग के सरगना संजू सारंग व उसके साथियों को पकडऩे में तिलवारा टीआई बृजेश मिश्रा, एसआई अभिषेक कैथवास, जयशंकर चौहान, प्रधान आरक्षक राजेश धुर्वे, सतीश शुक्ला, महेन्द्र पटेल, आरक्षक सुनील, राहुल सनोडिया, अभय बघेल, पिन्टू कुमार तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही.