हरिद्वार. ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के महाधिवेशन के दौरान देश के विभिन्न भागों से आए पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप ज्योति एवं महामंत्री पदम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में गंगा घाट हरकी पौड़ी पर गंगा आरती करने पहुंचे और उत्साह वह श्रद्धा के साथ गंगा आरती में भाग लिया.
ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के महाधिवेशन के विभिन्न सत्रों के दौरान आयोजित साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया.
वर्तमान में प्रासंगिक और महत्वपूर्ण बिंदुओं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, राधा कृष्ण संवाद, दुर्गा एक्ट, राक्षस वध, माता की पूजा जैसे सारगर्भित विषयों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमो में प्रभारी सोनिया शर्मा एवं वंदना भारद्वाज के निर्देशन में यशिका शर्मा, तनिष्का भारद्वाज एंड पार्टी, शालिनी त्रिपाठी, ओमिका त्रिपाठी, आरोही शर्मा, मानवी शर्मा, मानसी शर्मा, आराध्या त्यागी, अनिका सिंह, ईशा, पार्थ भारद्वाज, मयंक भारद्वाज, आरव सिंह,अरनव सिंह, सारांश शर्मा, विदुषी, परी, श्रीजा, अवनी आदि ने शानदार प्रस्तुतियां दीं. विभिन्न कार्यक्रमों में संजय शर्मा और अरूण शर्मा का सहयोग रहा.
इस दौरान फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप ज्योति , महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष केशवराव कोंडापल्ली, वरिष्ठ पदाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा, सुभाष पाराशर, यशपाल तिवारी, सुरेंद्र शर्मा, मीडिया प्रभारी प्रदीप द्विवेदी, संगठन के राजन उन्नी, एम सुब्रमण्यम, प्रभात मिश्रा, रमेश ओझा, राजीव लोचन सारंगी, श्रद्धा सारंगी, युवा समाजसेवी विकास तिवारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विदित शर्मा आदि ने प्रस्तुतकर्ता बालक बालिकाओं का उत्साह वर्धन किया. विभिन्न कार्यक्रमों का प्रभावी संचालन शिक्षाविद डॉ नरेश मोहन शर्मा ने किया एवं अंत में आभार विकास तिवारी ने माना.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-