इस साल खरमास 15 दिसंबर 2024 से शुरू हो रहा

इस साल खरमास 15 दिसंबर 2024 से शुरू हो रहा

प्रेषित समय :19:46:15 PM / Sun, Nov 24th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

हिंदू धर्म में खरमास का समय मांगलिक कार्यों के लिए शुभ नहीं माना गया है. यही वजह है कि खरमास के दौरान शादी-विवाह और गृह प्रवेश जैसे कार्य बंद हो जाते हैं. खरमास पूरे एक महीने तक रहता है. जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं तब खरमास शुरू हो जाता है. खरमास में मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं लेकिन पूजा पाठ के लिए यह समय बहुत ही उत्तम माना जाता है. खरमास के दौरान भगवान सूर्य देव और विष्णु जी की पूजा करना फलदायी होता है.

इस साल खरमास 15 दिसंबर 2024 से शुरू हो रहा है और समाप्त 14 जनवरी 2025 को होगा. यानी कि मांगलिक कार्य के लिए 15 दिसंबर तक का समय है. इसके बाद पूरे एक महीने तक कोई भी शुभ काम नहीं होंगे. तो आइए जानते हैं कि खरमास में क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
खरमास के दौरान दान पुण्य करना बहुत ही अच्छा माना जाता है. ऐसा करने से सुख-संपत्ति में बरकत आती है.
खरमास के दौरान पूजा पाठ करने से कई गुना अधिक शुभ फलों की प्राप्ती होती है.
खरमास में 'ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए.
खरमास के दौरान भगवान विष्णु की पूजा करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है.
इसके अलावा खरमास में सूर्य देव की उपासना भी शुभदायी होता है.
खरमास में क्या नहीं करना चाहिए?
खरमास के दौरान विवाह और अन्य शुभ कार्य नहीं करना चाहिए.
खरमास में नए व्यवसाय या नए काम की शुरुआत नहीं करना चाहिए.
खरमास के दौरान घर का निर्माण भी नहीं किया जाता है.
खरमास के दौरान गृह प्रवेश का आयोजन नहीं करना चाहिए.
खरमास के दौरान यात्रा भी नहीं करनी चाहिए जब तक कि यह ज्यादा आवश्यक न हो.
खरमास के दौरान नई खरीदारी करने की भी मनाही होती है.

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-