जबलपुर में दो थानों के बीच 20 घंटे तक भटका लूट पीड़ित, लूट की रिपोर्ट नहीं लिखी, टीआई लाइन अटैच, अन्य के खिलाफ जांच

जबलपुर में दो थानों के बीच 20 घंटे तक भटका लूट पीड़ित, लूट की रिपोर्ट नहीं लिखी

प्रेषित समय :17:03:47 PM / Sun, Nov 24th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में लूट की रिपोर्ट लिखने में 20 घंटे की देरी करने पर एएसपी ने संजीवनी नगर थाना प्रभारी अंजलि उदेनिया को लाइन अटैच कर दिया है. वहीं भेड़ाघाट थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया के खिलाफ सीएसपी को जांच के निर्देश दिए हैं. घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है.

भेड़ाघाट निवासी अमर सिंह को दो थानों की पुलिस ने एफआईआर के लिए रात भर उलझाए रखा. शिकायत सीनियर अफसरों तक पहुंची. इसके बाद एएसपी आनंद कलादगी ने माना कि संजीवनी नगर और भेड़ाघाट थाना प्रभारी ने अमर सिंह की एफआईआर लिखने को लेकर लापरवाही बरती है. इसी के चलते ये कार्रवाई की गई.

पुलिस ने कहा- वारदात हमारे एरिया में नहीं हुई

दरअसल, फरियादी अमर सिंह देर रात जबलपुर से अपने गांव बहदन जा रहा था. इस दौरान अंधमूक बाईपास के पास चार बदमाशों ने उसे रोका और पैसे मांगने लगे. जब अमर सिंह ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और बाइक भी लूट कर ले गए. वो जैसे-तैसे भेड़ाघाट थाने पहुंचा और पूरी घटना बताई. उससे कहा गया कि लूट की वारदात संजीवनी नगर थाने की है, इसलिए वहां जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाए.

संजीवनी नगर पुलिस बोली- घटना भेड़ाघाट थाने की है

अमर सिंह रात को ही भेड़ाघाट से संजीवनी नगर थाने पहुंचा, जहां उसे यह कहते हुए जाने को कहा गया कि घटनाक्रम भेड़ाघाट का है. उसे वहीं जाने को कहा गया. संजीवनी नगर और भेड़ाघाट थाने के बीच सीमा विवाद में उलझा फरियादी अमर सिंह 20 घंटे तक परेशान रहा और यहां-वहां भटकता रहा. परेशान होकर उसने इसकी शिकायत सीनियर अफसरों से की. अधिकारियों के निर्देश के बाद संजीवनी नगर थाने में लूट की रिपोर्ट दर्ज की गई. घटना को एएसपी ने गंभीरता से लिया और संजीवनी नगर थाना प्रभारी अंजलि उदेनिया को लाइन अटैच कर दिया गया. वहीं भेड़ाघाट थाना प्रभारी पूर्वा चौरासिया के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-