पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्रे आयरन फाउण्ड्री (जीआईएफ) में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब एमएमएस सेक्शन में हुए ब्लास्ट में एक कर्मचारी अशोक मीनों घायल हो गया. घायल अशोक को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल रेफर किया गया. घटना को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त रहा.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रे आयरन फाउण्ड्री के एमएमएस सेक्शन में पदस्थ कर्मचारी अशोक मीना उम्र 32 वर्ष आज सुबह अधिकारियों द्वारा दिए गए ड्रम को काट रहे थे. अशोक जब वेल्डिंग मशीन से ड्रम काट रहे थे. इस दौरान धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया. धमाके की आवाज सुनकर सेक्शन में कार्यरत कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई. सभी साथी कर्मचारी पहुंचे तो देखा कि अशोक के पैर में गंभीर चोटें आई है.
अशोक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल पहुंचाया गया. चर्चाओं के दौरान यह बात सामने आई कि आइल का ड्रम दिया जाता है कि जिसे काटकर कचरा पेटी बनाई जाती है. लेकिन अशोक को थिनर वाला ड्रम दे दिया गया, ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण जैसे ही अशोक ने वेल्डिंग करना शुरु किया तो ब्लास्ट हो गया. घटना की जानकारी लगते ही कर्मचारी नेता पहुंच गए. जिन्होने घटना पर आक्रोश जताया है, उनका कहना था कि फैक्टरी को करीब 45 करोड़ रुपए का काम मिला है. कर्मचारी पूरी लग्र के साथ काम कर रहे है, इसके बाद भी दबाव बनाया जा रहा है.