मुंबई. सेंसेक्स आज यानी 26 नवंबर को 250 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 79,840 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी 70 अंक की गिरावट है, ये 24,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में तेजी और 18 में गिरावट है. एनएसई के ऑटो और बैंकिंग सेक्टर सबसे ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
विदेशी निवेशकों ने 9,947.55 करोड़ के शेयर खरीदे
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 1.34 प्रतिशत और कोरिया के कोस्पी में 0.56 प्रतिशत की गिरावट है. वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
25 नवंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.99त्न चढ़कर 44,736 पर और एसएंडपी 500 0.30 प्रतिशत बढ़कर 5,987 पर बंद हुआ. नैस्डैक भी 0.27 प्रतिशत चढ़कर 19,054 पर बंद हुआ. एनएसई के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने 25 नवंबर को 9,947.55 करोड़ के शेयर खरीदे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 6,907.97 करोड़ के शेयर बेचे.
कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 25 नवंबर को सेंसेक्स 992 अंक की तेजी के साथ 80,109 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 314 अंक की तेजी रही, ये 24,221 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, एनएसई स्मॉलकैप 976 अंक चढ़कर 53,589 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 में तेजी और 6 में गिरावट थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में तेजी और 7 में गिरावट थी. NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी पीएसयू बैंक सबसे ज्यादा 4.16 प्रतिशत चढ़ा था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-