JABALPUR: शादी समारोह में पहुंचे बदमाशों ने की फायरिंग, मची चीख पुकार, भगदड़, 6 से ज्यादा बाराती घायल

JABALPUR: शादी समारोह में पहुंचे बदमाशों ने की फायरिंग

प्रेषित समय :17:56:34 PM / Tue, Nov 26th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाताए जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित आर्शीवाद बारात भवन मस्ताना चौक रांझी में आयोजित एक शादी समारोह में उस वक्त बदमाशों ने पहुंचकर फायरिंग कर दी, जब दुल्हा-दुल्हन मंच पर एक दूसरे को माला पहना रहे थे. बदमाशों ने फायरिंग के साथ एक दो बारातियों पर चाकुओं से भी हमला कर दिया. फायरिंग से लोगों में चीख पुकार व भगदड़ मच गई. देखते ही देखते लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागते नजर आए.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आर्शीवाद बारात भवन मस्ताना चौक में आयोजित शादी समारोह में मंच पर दुल्हा-दुल्हन एक दूसरे को माला पहना रहे थे. इस दौरान 6 से 7 बदमाश आए और बारातियों पर फायरिंग शुरु कर दी. गोलियां चलने की आवाज सुनकर शादी समारोह में शामिल बदमाशों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई. इस बीच बदमाशों ने एक दो मेहमानों पर चाकू से भी हमला कर दिया. हमले में सिलौंड़ी निवासी मोहनदास व गढ़ा पुरवा निवासी जितेन्द्र चौधरी को चोट आई. इसके अलावा दो युवकों के पैर में गोली लगी है.

पुलिस को पूछताछ में घायलों ने बताया कि जितेन्द्र चौधरी के भाई की बारात में शामिल होने आए थे. इस दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. जिसके चलते एक पक्ष ने फायरिंग व चाकू चलाए है. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-