जबलपुर: दहशतजदा दलित परिवार ने छोड़ा अपना घर, कहा हमारी जमीन पर कब्जा करने भाजपा नेता ने पीटा, अब हत्या करा सकते है

जबलपुर: दहशतजदा दलित परिवार ने छोड़ा अपना घर

प्रेषित समय :13:47:44 PM / Wed, Nov 27th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित शाहनाला तिलवारा क्षेत्र में रहने वाले दलित परिवार ने भाजपा नेता के घर से घर छोड़ दिया है. पीडि़त परिवार का कहना है कि कहीं उनकी हत्या न करा दी जाए इसलिए घर छोडऩा ही बेहतर होगा. भाजपा नेता द्वारा दलित परिवार के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

सूत्रों की माने तो शाहनाला त्रिपुरी वार्ड में अनिल झारिया अपने परिवार के साथ करीब 30 साल से निवासरत है. नजूल की जमीन पर उनके पिता ने मकान बनवाया था. जिसका सरकार द्वारा पट्टा भी दिया गया था. 23 नवम्बर को अनिल अपने घर के पीछे नाला के पास जंगली पेड़ काटकर कमरा बनाने की तैयारी कर रहा था, इस दौरान पड़ोस में रहने वाले अमित द्विवेदी आ गए जिन्होने काम बंद करा दिया. जिसपर दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति भी बनी. खबर मिलते ही तिलवारा थाना पुलिस भी पहुंच गई थी. 25 नवम्बर को अनिल झारिया ने फिर से जमीन पर काम शुरु कर दिया, उस वक्त पत्नी वर्षा भी मौजूद रही. खबर मिलते ही फिर अमित द्विवेदी पहुंच गए और विवाद होने लगा.

विवाद बढ़ते ही अमित के पिता संतोष, मां शिववती भी पहुंच गई. इन सभी ने मिलकर अनिल के साथ मारपीट की. वर्षा ने जब मारपीट का वीडियो रिकार्ड किया तो अमित की मां ने वर्षा को भी पकड़कर घसीट डाला. यहां तक कि अमित द्विवेदी ने अनिल झारिया को बुरी तरह पीटा, पत्नी वर्षा के साथ भी जमकर मारपीट की गई. अनिल झारिया के साथ की गई मारपीट का एक वीडियो 26 नवम्बर को वायरल होने के बाद तिलवारा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया. इस घटना से झारिया परिवार इतना घबरा गया कि वह घर में ताला लगाकर अपने रिश्तेदारों के घर चला गया. मामले में पीडि़त परिवार का कहना है कि यहां पर प्लाट काटकर बेचने की साजिश की जा रही है.

उसे धमकी मिली है कि यदि थाना गए तो पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा. अब रिश्तेदारों के घर समय काट रहे है, जब तक सुरक्षा नहीं मिलेगी तब तक अपने घर नहीं जाएगे. वहीं अनिल की पत्नी वर्षा का कहना है कि जब हमारे साथ मारपीट की जा रही थी, इस दौरान सभी लोग तमाशबीन बनकर खड़े रहे. इस घटना के बाद भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने कहा कि घटना बहुत निंदनीय है, अमित द्विवेदी को पद से हटा दिया गया है. इस बात की जानकारी संगठन को भी दे दी गई है. जल्द ही पार्टी अमित द्विवेदी की सदस्यता को लेकर फैसला करेगी. वहीं दूसरी ओर मामले को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है, कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता ने पीडि़त परिवार को लेकर एसपी आफिस पहुंचे. जहां पर पीडि़त ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई, वहीं आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-