MP के इस बीजेपी विधायक ने तिरंगा उतार कर फहराया भगवा, बोले- ये हिंदू राष्ट्र बनाने की शुरुआत

MP के इस बीजेपी विधायक ने तिरंगा उतार कर फहराया भगवा

प्रेषित समय :17:17:20 PM / Tue, Dec 3rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

राजगढ़. मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से बड़ा मामला सामने आया है. यहां भाजपा विधायक ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का ऐलान करते हुए भारत का राष्ट्रीय झंडा उतारकर उस जगह पर भगवा झंडा फहरा दिया.

इस दौरान भाजपा विधायक ने यह भी कहा कि आज मध्य प्रदेश के राजगढ़ से हिंदू राष्ट्र बनाने की शुरुआत की जा रही है. इतना कहने के साथ ही उन्होंने हिंदू राष्ट्र जिंदाबाद और जय जय श्री राम के नारे भी लगाए.

यह पूरा मामला राजगढ़ जिले के भारत माता चौराहे का है. यहां चौराहे पर लगे भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को भाजपा विधायक अमर सिंह यादव ने उतार दिया और वहां पर भगवा झंडा लगा दिया गया है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक अमर सिंह यादव को चौराहे पर भगवा झंडा फहराते देखा जा सकता है. इसके साथ कई और लोग भी मौके पर मौजूद दिख रहे हैं.

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की शुरुआत

वीडियो में मीडिया से बात करते हुए भाजपा विधायक अमर सिंह यादव ने कहा कि आज राजगढ़ से हिंदू राष्ट्र बनाने की शुरुआत हो रही है. भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की पहल आज हम लोगों ने राजगढ़ से शुरू कर दी है. ये भगवा झंडा लहराकर हम इसकी शुरुआत कर रहे हैं. आज पूरा हिंदू समाज एकत्रित हुआ है. इस दौरान विधायक अमर ने कहा कि वह यहां से पैदल यात्रा का आगाज करेंगे, ताकि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-