मुंबई. सेंसेक्स आज यानी 3 दिसंबर को 597 अंक की तेजी के साथ 80,845 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 181 अंक की तेजी रही, ये 24,457 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में तेजी और 9 में गिरावट रही. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में एफएमसीजी और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर तेजी के साथ बंद हुए. अडाणी पोर्ट निफ्टी का टॉप गेनर रहा. वहीं, भारती एयरटेल टॉप लूजर रहा.
एशियाई बाजार में तेजी
एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, लार्सन एंड टुब्रो और एक्सिस बैंक ने बाजार को ऊपर चढ़ाया जबकि,भारती एयरटेल, आईटीसी और सन फार्मा ने सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे. एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 1.91 प्रतिशत और कोरिया के कोस्पी में 1.86 प्रतिशत की तेजी रही. वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स भी 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ.
कल तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
इससे पहले कल यानी 2 दिसंबर को सेंसेक्स 445 अंक की तेजी के साथ 80,248 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 144 अंक की तेजी रही, ये 24,276 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में तेजी और 18 में गिरावट थी. वहीं, 1 शेयर में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-