अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर लगाए वोट कटवाने के आरोप, कहा, आप के खिलाफ साजिश

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर लगाए वोट कटवाने के आरोप

प्रेषित समय :14:58:39 PM / Fri, Dec 6th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली के वोटरों के नाम लिस्ट से कटवा रही है. दिल्लीवासियों से मतदान का अधिकार छीनने की कोशिश कर रही है.

भाजपा की योजना एक विधानसभा क्षेत्र से करीब 6 प्रतिशत वोट कटवाना है. भाजपा दिल्ली की वोटर लिस्टों में धांधली करने के हरसंभव प्रयास कर रही है. चुनाव आयोग को वोट कटवाने की एप्लीकेशन भेजी जा रही हैं और हर एप्लिकेशन भाजपा के लेटर हेड पर है. जिस पर भाजपा के पदाधिकारियों को हस्ताक्षर भी हैं. भाजपा किसी कीमत पर वोटर लिस्ट से लोगों के नाम डिलीट कराना चाहती है, लेकिन आम आदमी पार्टी भाजपा को उसके मंसूबों में कामयाब नहीं होने देगी.

शाहदरा विधानसभा से कटवाए 11 हजार के नाम

अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी को जानकारी मिली है. भाजपा ने शाहदरा विधानसभा क्षेत्र से 11018 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटवाए हैं. इसके लिए बकायदा भाजपा के लेटर हेड पर पदाधिकारी के हस्ताक्षर के साथ एक एप्लिकेशन भेजा गया. इस एप्लिकेशन में वोटर लिस्ट से इतने लोगों का नाम कटवाने की वजह यह बताई गई कि इतने लोग या तो मर चुके हैं या दिल्ली से कहीं और शिफ्ट हो चुके हैं.

इतने लोगों को वेरीफाई करना मुश्किल है, लेकिन जब आम आदमी पार्टी ने इनमें से रैंडम 500 लोगों को वेरीफाई किया तो उनमें से 372 लोग वे मिले, जो अभी भी दिल्ली के ही निवासी हैं और भविष्य में भी दिल्ली में ही रहने वाले हैं. शाहदरा में एक लाख 86 हजार वोटर्स हैं. 11000 लोग मतलब 6 प्रतिशत वोट, जिन्हें भाजपा कटवाना चाहती है. पिछला विधानसभा चुनाव आप ने शाहदरा से 5294 वोट लेकर जीता था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-