प्रयागराज. रेलवे के कार्यों का जायजा लेने के लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को प्रयागराज पहुंच गए हैं. करीब एक बजे वह झूंसी स्टेशन पहुंचे. यहां पर महाकुंभ के मद्देनजर चल रही तैयारियों के अलावा गंगा बन बनाए गए पुल का भी जायजा लिया. उनके साथ रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद हैं. रेल मंत्री वाराणसी के रास्ते सीआरबी सतीश कुमार के साथ झूंसी पहुंचे हैं.
झूंसी रेलवे स्टेशन का काम देखकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों पीठ थपथपाई, बोले बहुत अच्छा कार्य हुआ है, आप लोगों को बधाई.
झूंसी स्टेशन पर रेलमंत्री दोपहर करीब एक बजे पहुंचे. यहां करीब 20 मिनट तक रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. यहां पर रेल मंत्री को रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के महाप्रबंधक ने गंगा पुल से संगम क्षेत्र दिखाने के साथ बताया कि यहीं पर लोग कल्पवास करते हैं. रेल मंत्री ने रेल पुल का जायजा लिया और कार्यों की प्रशंसा की. गंगा पुल के निरीक्षण के बाद रेलमंत्री फाफामऊ स्टेशन पहुंचे. इसके बाद उनका प्रयागराज जंक्शन पर अधिकारियों के साथ बैठक और कार्यों के निरीक्षण का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है.
महाकुंभ मेले के लिए रेलवे द्वारा की गई तैयारी का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव विशेष ट्रेन से पूर्वोत्तर रेलवे के झूंसी रेलवे स्टेशन रविवार की दोपहर पहुंचे. चेयरमैन रेलवे बोर्ड सतीश कुमार के साथ उन्होंने झूंसी में महाकुंभ मेले की तैयारी का जायजा लिया. वहां से रेल मंत्री गंगा पर बने रेल पुल को देखने पहुंचे. गंगा पुल के निरीक्षण के बाद रेल मंत्री फाफामऊ रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. यहां भी महाकुंभ मेले को लेकर किए गए निर्माण कार्यों को देखने के बाद वह सीधे प्रयागराज जंक्शन पहुंच रहे हैं.
प्रयागराज जंक्शन पर कंट्रोल टावर का वह निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा यहां बनाए गए यात्री आश्रय स्थल को भी वह देख सकते हैं. शाम को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में रेल मंत्री और चेयरमैन रेलवे बोर्ड के साथ उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एवं सभी वरिष्ठ अफसर के साथ एक समीक्षा बैठक मे शिरकत करेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-