प्रवीण तोगडिय़ा बोले- मंदिर तोड़कर मस्जिदें बनाई गईं, ताजमहल को शिव मंदिर बताया

प्रवीण तोगडिय़ा बोले- मंदिर तोड़कर मस्जिदें बनाई गईं

प्रेषित समय :18:47:04 PM / Sun, Dec 8th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

हाथरस. यूपी के हाथरस में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगडिय़ा ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने पत्रकार वार्ता में हिंदुओं से अपील करते हुए कहा कि वे कम से कम तीन बच्चे पैदा करें, क्योंकि एक बच्चा पैदा करने से हिंदू समाज का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है. प्रवीण तोगडिय़ा ने कहा, यदि हिंदू केवल एक बच्चा पैदा करेगा, तो वह मिट जाएगा. तीन बच्चे पैदा करने से ही हिंदू समाज बच सकता है.

ताजमहल को बताया मंदिर

हाथरस के आगरा रोड स्थित एक कार्यकर्ता के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में तोगडिय़ा ने ताजमहल को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने इसे एक प्राचीन शिव मंदिर बताया और कहा कि ताजमहल सहित देश की कई मस्जिदें मंदिरों को तोड़कर बनाई गई हैं. उन्होंने इन सभी स्थानों को हिंदू धरोहर के रूप में पुन: स्थापित करने की मांग की.

हिंदू समाज को संगठित रहने का संदेश

तोगडिय़ा ने हिंदू समाज को अधिक बच्चे पैदा करने और संगठित रहने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म की रक्षा के लिए जनसंख्या संतुलन बनाए रखना आवश्यक है. प्रवीण तोगडिय़ा अपने एक दिवसीय दौरे के तहत हाथरस पहुंचे थे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की.

बयान पर उठे सवाल

प्रवीण तोगडिय़ा के इन बयानों के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. ताजमहल को मंदिर बताने और तीन बच्चों की अपील को लेकर उनके बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर भी बड़ा बयान दिया. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बांग्लादेश के चार टुकड़े करने के लिए सेना को आदेश देने की तैयारी भारत सरकार करे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-