पलपल संवाददाता, जबलपुर/दमोह. एमपी के जबलपुर-दमोह रोड पर आज सुबह 9 बजे के लगभग तेज गति से आए ट्रक ने मोटर साइकल सवार भाईयों को उस वक्त टक्कर मारकर कुचल दिया. जब वे काम पर जाने के लिए घर से निकले थे. हादसे में दोनों भाईयों के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया.
बताया गया है कि कुन्दन अपने भाई डालसिंह आदिवासी के साथ मोटर साइकल से काम पर जाने के लिए घर से निकला. जब वह जलहरी गांव से आगे बढ़ रहा था. इस दौरान पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगते ही दोनों भाई मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरे, जिन्हे कुचलते हुए ट्रक निकल गया.
मोटर साइकल सवार भाईयों को ट्रक के नीचे आते देख आसपास के लोगों सहित राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई. जिन्होने ट्रक को रोकने पीछा किया लेकिन वह जबलपुर की ओर भाग निकला. हालांकि घटना की खबर मिलते ही आसपास के थानों की पुलिस ने बेरीकेट लगा दिए थे, जिसके चलते ट्रक को जबेरा थाना पुलिस ने पकड़ लिया है.
वही हादसे के कुछ ही पल में सैकड़ों लोग एकत्र हो गए, जिन्होने सड़क पर धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि यहां पर सड़कें खराब होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है, इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. हाइवे पर प्रदर्शन की खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क का काम कराया जाएगा. इसके बाद ग्रामीण सड़क से हटे, करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन के कारण दोनों ओर भारी वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-