JABALPUR: साले ने हथौड़ा मारकर की जीजा की हत्या, आए दिन की प्रताडऩा से तंग आ चुका था, आरोपी युवक उसकी पत्नी गिरफ्तार

JABALPUR: साले ने हथौड़ा मारकर की जीजा की हत्या

प्रेषित समय :16:35:15 PM / Wed, Dec 11th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित चंदन कालोनी गंगानगर में हुई केशरी सेन की हत्या के मामले का पुलिस खुलासा कर दिया है. केशरी द्वारा साले रवि सेन को लम्बे समय से प्रताडि़त कर रहा था. आए दिन की प्रताडऩा से तंग आकर साले रवि सेन ने उस वक्त हथौड़े से हमला कर हत्या कर दी. जब वह अपने घर जा रहा था. केशरी सेन की हत्या के मामले में पुलिस ने रवि सेन के अलावा उसकी पत्नी गायत्री को भी गिरफ्तार किया है, जिसने वारदात में पति रवि का साथ दिया था. इस आशय की जानकारी एएसपी समर वर्मा ने कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रवार्ता में दी है.

एएसपी श्री वर्मा ने आगे बताया कि चंदन कालोनी गंगा नगर में केशरी सेन किराए का मकान लेकर परिवार के साथ रहता था. केशरी सेन के घर से कुछ दूरी पर उसका साला रवि सेन भी निवासरत रहा. केशरी सेन देर शाम काम से फुरसत होने के बाद शराब पीकर रवि सेन के घर पहुंच जाता था. जहां पर रवि व उसकी पत्नी गायत्री के साथ गाली गलौज करता रहा.

यह सिलसिला करीब 8 से 10 साल से चल रहा थाा. केशरी सेन द्वारा आए दिन प्रताडि़ किए जाने के कारण साला रवि व उसकी पत्नी गायत्री परेशान हो चुके थे. जिसके चलते दोनों ने केशरी सेन की हत्या करने की योजना बना डाली. 30 नवम्बर को केशरी सेन रोज की तरह मजदूरी करके रात दस बजे के लगभग साले रवि सेन के घर पहुंच गए. यहां पर दो घंटे तक रुकने के बाद रात 12 बजे के  लगभग अपने घर जाने के लिए निकले. रवि भी जीजा केशरी को बाहर तक छोडऩे आया और तत्काल घर के अंदर चला गया.

कुछ पल बाद रवि अपनी पत्नी गायत्री के साथ बाहर निकला और पीछा करते हुए जीजा केशरी के पास पहुंच गया. केशरी कुछ समझ पाता इससे पहले रवि ने हथौड़ा निकालकर जीजा केशरी के सिर व चेहरे पर उस वक्त तक वार किए जब तक उसकी जान नहीं निकल गई. इधर केशरी सेन के घर न आने के कारण परिजन चितिंत हो गए, उन्होने अपने स्तर पर पता किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी.

दूसरे दिन केशरी सेन चंदन कालोनी तिराहा के पास मृत हालत में पड़े रहे, जिनके शरीर को जंगली सुअर नोंच रहे थे. लोगों ने पथराव कर जानवरों को भगाकर पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु की. जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक किए गए, जिसमें साले रवि सेन व उसकी पत्नी गायत्री सेन की गतिविधियां संदिग्ध लगी. पुलिस ने रवि व उसकी पत्नी गायत्री को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने रवि व उसकी पत्नी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर बंदी बना लिया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-