राजगढ़. मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से अमानवीय अत्याचार की चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां ससुरालवालों ने अपनी बहू के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं.
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सास ने पहले गर्म रॉड से उसको जलाया, फिर ससुर ने प्राइवेट पार्ट में मिर्च डाल दी. वह मिन्नतें करती रही, लेकिन उनका अत्याचार नहीं रुका, आरोपियों ने बहू को बेहोशी हालत में मायके में फेंककर चल गए. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
भाप की मशीन और सास-ससुर बन गए हैवान
दरअसल, यह मामला राजगढ़ जिले के करनवास थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुरा का है. जहां क्रूर ससुराल वालों ने एक शक के आधार पर बहू के साथ यह क्रूरता की. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 13 दिसंबर की रात गांव का रोहित रूहेला नाम का युवक उसके घर आया और भाप की मशीन मांगने के बहाने बदसलूकी करने लगा. जब यह सब उसकी जेठानी ने देखा तो वह पीड़िता को गलत ठहराने लगी और कहा कि इसके चाल-चलन ठीक नहीं है. इसके बाद ससुराल वालों ने महिला को दोषी ठहराते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी
रातभर आरोपियों ने बहू को न्यूड करके रखा
पीड़िता ने राजगढ़ पुलिस को अपने पर हुए अत्याचार की पूरी कहानी बयां की तो पुलिसवालों के भी रोंगटे खड़े हो गए. आरोपियों ने कड़ाके की ठंड में बहू के सारे कपड़े उतार दिए, यानि पूरी रात नग्न करके रखा. वह रोती-चीखती रही, लेकिन उसकी एक ने भी नहीं चुनी. इतना नहीं अगली सुबह पति, ससुर के साथ मिलकर उसे मायके जाने वाले रास्ते पर बेसुध हालत में छोड़कर चले गए. वहीं बेटी को इस हालत में देखकर पीडि़ता के माता-पिता के होश उड़ गए. उन्होंने अगले दिन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-