JABALPUR: मोटर साइकल शो-रुम के सेल्समैन ने बुकिंग के नाम पर ग्राहकों से हड़पे 18 लाख रुपए, शेयर बाजार, सट्टे में हार गया सारी रकम

मोटर साइकल शो-रुम के सेल्समैन ने बुकिंग के नाम पर हड़पे 18 लाख रुपए

प्रेषित समय :17:07:11 PM / Sat, Dec 21st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में शारदा चौक स्थित एक मोटर साइकल के शो-रुम में कार्यरत सेल्समैन आशीष यादव ने बुकिंग के नाम पर 11 ग्राहकों से 18 लाख रुपए हड़प लिए. उक्त राशि सेल्समैन ने सट्टे व शेयर बाजार में हार गया. शो-रुम संचालक की शिकायत पर गढ़ा पुलिस ने सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया गया है कि सिवनी निवासी आशीष यादव शारदा चौक स्थित एक शो-रुम में सेल्समैन के रुप में काम करता रहा. पिछले एक माह के दौरान जो भी ग्राहक बुलट मोटर साइकल बुक कराने आता तो आशीष बुकिंग की राशि क्यूकोड के माध्यम में अपने खाते में डलवा लेता था. यहां तक कि ग्राहकों से लगातार संपर्क में रहकर आश्वासन देता रहा कि जल्द से जल्द आपकी मोटर साइकल आ जाएगी. समय बीतने के बाद भी जब ग्राहकों को मोटर साइकल नहीं मिली तो उन्होने शो-रुम के मालिक से संपर्क  कर बताया कि बुकिंग के रुपए जमा कराने के बाद भी उन्हे बाइक नहीं मिल रही है.

मालिक ने जब आफिस में जानकारी हासिल की तो पता चला कि आशीष ने कंपनी के रुपए अपने खाते में जमा कराए है. इसके बाद शो-रुम संचालक ने गढ़ा थाना में आशीष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वहीं खबर मिलते ही आशीष फरार हो गया. पुलिस ने तलाश करते हुए आशीष को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि आशीष शेयर बाजार व सट्टे में सारी रकम हार चुका है. पुलिस ने आशीष को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-