JABALPUR: दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष, एक दर्जन से ज्यादा घायल, कुर्सी पर बैठने को लेकर उपजा विवाद

दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष, एक दर्जन से ज्यादा घायल

प्रेषित समय :19:10:21 PM / Sat, Dec 21st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम बूढ़ी कोनी पाटन में कुर्सी पर बैठने को लेकर दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष छिड़ गया, जिसमें दोनों ही परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला किया. हमले में दोनों पक्षों के एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिसमें महिलाएं भी शामिल है.

घायलों में तीन की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी बल सहित मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने पूछताछ के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

सूत्रों के अनुसार ग्राम बूढ़ी कोनी में रहने वाले मोहन यादव अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठकर आग ताप रहे थे, इस दौरान दीपक यादव अपने रिश्तेदार के साथ निकला तो देखा कि पड़ोसी रमेश बर्मन कुर्सी पर बैठा है. जिसपर दीपक यादव ने तंज कसते हुए कहा कि देखो अब ये भी कुर्सी पर बैठने लगे है.

यहां तक कि रमेश को कुर्सी से उठने के लिए कहा, विरोध करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया. जिसपर दीपक यादव के फोन करने पर चाचा, पिता सहित परिवार के अन्य लोग आ गए. उस वक्त तो गांव के अन्य लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया. लेकिन देर रात फिर यादव व बर्मन परिवार के सदस्य आमने-सामने हो गए.

दीपक ने अपने चाचा कुंवर राव, पिता मोहन यादव सहित अन्य के साथ मिलकर रमेश बर्मन, अनिल सहित परिवार की महिलाओं पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, हमला होते देख बर्मन परिवार के अन्य सदस्य बीच बचाव करने आए तो उनपर भी हमले किए गए. वहीं रमेश बर्मन सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने यादव परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें मोहन, दीपक, कुवंर व राजकुमार सहित अन्य को चोटें आई.

दोनों परिवारों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला किया, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. हमला होते देख गांव के लोग घरों से बाहर निकल आए, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए पाटन के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां पर तीन की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस ने मामले में दोनों ही पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-