पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम धनगवां सिहोरा में जमीनी विवाद पर मौसेरे भाईयों की प्रताडऩा से राजा सेन नामक युवक ने कीटनाशक पीकर आत्महतया की है. पुलिस ने मर्ग जांच में मिले कथनों के बाद मुकेश व कौशल सेन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम धनगवां में रहने वाले राजा सेन को मौसी के लड़के कौशल व मुकेश सेन द्वारा जमीन विवाद के चलते मारपीट कर प्रताडि़त करते रहे. आए दिन की प्रताडऩा व धमकी से परेशान होकर राजा सेन ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की ठान ली. जिसके चलते राजा करीब एक सप्ताह से देर रात घर आता और सुबह चला जाता था. 16 दिसम्बर को राजा देर रात घर आया उस वक्त पत्नी व बच्चे सो रहे थे. राजा अपने कमरे में गया और कीटनाशक का सेवन कर लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. सुबह देर तक राजा कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजन चितिंत हो गए.
पत्नी सहित अन्य परिजनों दीवार तोड़कर अंदर आए तो देखा कि राजा मृत हालत में पड़ा है, कमरे में एक खाली बाटल पड़ी है, कीटनाशक की गंध आ रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकी अस्पताल पहुंचाकर जांच की. जांच के दौरान मिले कथनों में पत्नी सपना, बहन अभिलाषा व भाई संजय उर्फ संजू ने कहा कि राजा सेन की मौसी के लडके मुकेश सेन, कौशल सेन के द्वारा जमीनी विवाद को लेकर राजा सेन के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहे.
जिसके चलते उसने आत्महत्या की है. राजा की पत्नी द्वारा दिए गए मोबाइल में मृत्यु संबंधी रिकार्डिंग पति राजा सेन ने मृत्यु के पहले किये है. वीडियो देखा गया जिसमे मुकेश सेन, कौशल सेन के द्वारा जमीन बिवाद को लेकर पूर्व में 15/4/24 को मारपीट करना धमकी देना, बहुत सताना, मुकेश, कौशल के कारण 3, 4 लाख रुपये बर्बाद हो जाना, मुकेश, कौशल द्वारा जीवन नर्क बना देना ही मत्यु का कारण है, ये लोग बहुत सता रहे है, इन्हे कड़ी से कड़ी सजा दी जाये आदि का उल्लेख है. पुलिस ने मुकेश व कौशल सेन के खिलाफ धारा 108, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-