पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह स्थित ग्राम रोसरा हटा में देर रात हड़कम्प मच गया, जब एक घर में आयोजित बर्थडे पार्टी में चली गोली डांसर युवती के पैर में लगी और वह गिर गई. घायल युवती को आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर युवती की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. कार्यक्रम के आयोजक ने विश्व हिंदू परिषद के हटा ब्लॉक अध्यक्ष बबलू राय पर फायरिंग का आरोप लगाया है.
बताया गया है कि ग्राम रोसरा हटा निवासी धनसिंह लोधी के घर के नाती के बर्थडे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शहडोल से डांसर युवतियों को बुलाया गया था. युवती मंच पर डांस कर रही थी, वहीं परिजन, रिश्तेदार सहित गांव के लोग गानों की धुनों पर नाच रहे थे. मस्ती के माहौल में अचानक फायरिंग की आवाज आई लोग कुछ समझ पाते इससे पहले एक डांसर युवती शिवानी पटेल मंच पर गिर गई. देखा तो उसके पैर से खून निकल रहा है.
तत्काल युवती को उठाकर शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर युवती की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. गोली चलने से कार्यक्रम में भगदड़ व अफरातफरी मच गई थी. चहल-पहल का माहौल में सन्नाटा छा गया. घटना को लेकर धनसिंह लोधी ने आरोप लगाया है कि गोली विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष बबलू राय ने चलाईहै, वे भी कार्यक्रम में आए थे. वहीं दूसरी ओर गोली चलने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे. जिन्होने पूछताछ के बाद मामले की जांच शुरु कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-