JABALPUR: फायरिंग से दहला गंगासागर क्षेत्र, मची अफरातफरी-भगदड़

JABALPUR: फायरिंग से दहला गंगासागर क्षेत्र, मची अफरातफरी-भगदड़

प्रेषित समय :19:26:15 PM / Mon, Dec 23rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित एकता चौक गंगासागर गढ़ा में उस वक्त भगदड़ व अफरातफरी मच गई. जब दो पहिया से आए बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते मनीष रैकवार नामक युवक पर फायरिंग कर दी. फायरिंग से मनीष उसके साथियों सहित अन्य लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग गए. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार गंगासागर गढ़ा निवासी मनीष रैकवार एकता चौक पर फुल्की का ठेला लगाता है. बीती रात 11 बजे के लगभग दुकान बंद करके अपने दोस्त दीपक पटेल, दिनेश यादव व नीलेश यादव के साथ खड़ा बातचीत कर रहा था. इस दौरान दीपेश तिवारी अपने साथियों के साथ दो पहिया से पहुंचा और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगा. मनीष ने गाली बकने से मना किया तो दीपेश ने पिस्टल निकालकर फायर कर दिया, मनीष व उसके साथ बाल-बाल मच गए. इसके बाद जान बचाकर वहां से भागे तो दीपेश ने पीछा करते हुए फायरिंग शुरु कर दी. गोलियां चलने की आवाज सुनकर आसपास टहल रहे लोगों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई. यहां तक कि लोग अपने घरों से बाहर निकल कर देखने लगे. अचानक की गई फायरिंग से एकता चौक क्षेत्र में दहशत व्याप्त रही. पुलिस ने मनीष रैकवार की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरु कर दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-