- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8302755688)
* सफला एकादशी - बृहस्पतिवार, 26 दिसम्बर 2024
* पारण का समय - 07:13 से 09:21, 27 दिसम्बर 2024
* पारण के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 02:26, 28 दिसम्बर 2024
* दशमी तिथि प्रारम्भ - 24 दिसम्बर 2024 को 19:52 बजे
* दशमी तिथि समाप्त - 25 दिसम्बर 2024 को 22:29 बजे
* एकादशी तिथि प्रारम्भ - 25 दिसम्बर 2024 को 22:29 बजे
* एकादशी तिथि समाप्त - 27 दिसम्बर 2024 को 00:43 बजे
अच्युतम केशवम रामनारायणम, कृष्ण दामोदरम् वासुदेवम् हरे.
श्रीधरम् माधवम् गोपिकावल्लभम, जानकी नायकम श्रीरामचन्द्रम् भजे..
हर महीने की एकादशी तिथि को भगवान श्रीविष्णु की पूजा-अर्चना और व्रत किया जाता है. जीवन में सफलता के लिए सफला एकादशी का व्रत उत्तम है.सफला एकादशी के दिन विधिपूर्वक व्रत करने वाले श्रद्धालुओं के समस्त पापों का अंत होता है, जीवन में कामयाबी मिलती है तथा वह वैष्णव परमपद प्राप्त करते हैं. धर्मग्रथों के अनुसार सफला एकादशी के दिन दीप, धूप, नारियल, फल, सुपारी, अनार, आंवला, लौंग आदि से भगवान श्रीविष्णु की पूजा-अर्चना करनी चाहिए. पूजा करने बाद भगवान श्रीविष्णु की आरती कर भगवान को भोग लगाएं और प्रसाद वितरण करें. सफला एकादशी के दिन दीप दान का विशेष महत्व है.
श्री त्रिपुरा सुंदरी धर्म-कर्म पंचांग : 24 दिसम्बर 2024
शक सम्वत 1946, विक्रम सम्वत 2081, अमान्त महीना मार्गशीर्ष, पूर्णिमान्त महीना पौष, वार मंगलवार, पक्ष कृष्ण, तिथि नवमी - 19:52 तक, नक्षत्र हस्त - 12:17 तक, योग शोभन - 20:54 तक, करण गर - 19:52 तक, द्वितीय करण वणिज, सूर्य राशि धनु, चन्द्र राशि कन्या - 01:51, (25 दिसम्बर 2024) तक, राहुकाल 15:12 से 16:33, अभिजित मुहूर्त 12:11 से 12:53
मंगलवार चौघड़िया- 24 दिसम्बर 2024
दिन का चौघड़िया
रोग - 07:11 से 08:32
उद्वेग - 08:32 से 09:52
चर - 09:52 से 11:12
लाभ - 11:12 से 12:32
अमृत - 12:32 से 13:52
काल - 13:52 से 15:12
शुभ - 15:12 से 16:33
रोग - 16:33 से 17:53
रात्रि का चौघड़िया
काल - 17:53 से 19:33
लाभ - 19:33 से 21:12
उद्वेग - 21:12 से 22:52
शुभ - 22:52 से 00:32
अमृत - 00:32 से 02:12
चर - 02:12 से 03:52
रोग - 03:52 से 05:32
काल - 05:32 से 07:12
चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें. अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है. यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है. अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज आप पर लक्ष्मीजी की कृपादृष्टि है. विवाहोत्सुकों को जीवनसाथी मिलने का योग है. सामाजिक रूप से आपको यश-कीर्ति मिलेगी. व्यापार में लाभ होगा. पर्यटन का आयोजन आप कर पाएंगे परंतु दोपहर के बाद मानसिक एकाग्रता में आपको कमी दिखाई देगी. स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है. स्वजनों के साथ मतभेद होगा.
वृष राशि:- आज आप किसी भी प्रकार के मानसिक भार से मुक्त हो जाएंगे. शारीरिक रूप से भी आप स्वस्थ रहेंगे. पारिवारिक जीवन में भी सुख-संतोष का अनुभव होगा. व्यवसाय में यश मिलेगा. आपके कार्य की सराहना होगी और ऊपरी अधिकारी आप पर प्रसन्न रहेंगे. दोपहर के बाद नए कार्य का आप आयोजन कर पाएंगे. व्यापार में लाभ होगा तथा पत्नी और पुत्र से भी लाभ होगा. सामाजिक क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
मिथुन राशि:- आपका आज का दिन मिश्र फलदायी रहेगा. स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव आएगा. व्यवसायिक स्थल पर भी ऊपरी अधिकारीगण अप्रसन्नता से आपको व्यग्र कर सकते हैं. धन का व्यय अधिक होगा. संतानों की चिंता सताएगी. दोपहर के बाद आपके कार्य में सफलता दृष्टिगोचर होने पर आपका मन प्रसन्नता का अनुभव करेगा. व्यापार में वातावरण अनुकूल रहेगा. बड़े-बूढ़ों के आशीर्वाद से आपका कार्य सुसंपन्न होगा. व्यवसाय में पदोन्नति का योग है. धन की प्राप्ति होगी.
कर्क राशि:- आज मन को शांत और प्रफुल्लित रखने के लिए ईश्वर का नाम-स्मरण, आध्यात्मिक पठन की प्रवृत्ति ही एकमात्र उपाय है, ऐसा गणेशजी कहते हैं. क्रोध को वश में रखिएगा. अनैतिक कृत्यों और नकारात्मक विचारों से दूर रहिएगा. धन की तंगी रहेगी. फिर भी दोपहर के बाद शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बना रहेगा. आनंद-प्रमोद के पीछे धन का व्यय होगा. व्यवसायिक स्थल पर ऊपरी अधिकारी से संभलकर चलिएगा. विदेशवासी स्वजनों से समाचार प्राप्त होंगे. किसी के साथ वाद-विवाद या उग्र चर्चा में न उतरने.
सिंह राशि:- आज आपको मनोरंजन के भरपूर साधन उपलब्ध होंगे. जिससे आप मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंद लूटेंगे. साथ में पर्यटन की भी संभावना है. परंतु दोपहर के बाद अधिक विचारों के कारण मानसिक रूप से आप थक जाएंगे. क्रोध की अधिकता से आप उकता जाएंगे, तब वाणी पर संयम रखने पर परिस्थिति पर नियंत्रण ला सकेंगे. धन की तंगी रहेगी.
कन्या राशि:- आज का दिन आपके लिए शुभ हैं. कार्य-सफलता मिलने से आज आप आनंदित रहेंगे. आपकी यश-कीर्ति में भी वृद्धि होगी. परिवार का वातावरण भी अनुकूल रहेगा. जिससे शारीरिक और मानसिक रुप से आप प्रफुल्लता का अनुभव करेंगे. भावना के प्रवाह में आप अधिक न बह जाएं इसका ध्यान रखिएगा. दोपहर के बाद आप का दिन मनोरंजन में बीतेगा. व्यापार में भागीदारों से लाभ होगा.
तुला राशि:- आज लेखनकार्य और सृजनात्मक प्रवृत्तियों के लिए आज का दिन शुभ है, ऐसा गणेशजी कहते हैं. बौद्धिक चर्चा में आप को सफलता मिलेगी. यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. आज कुछ अधिक भावनाशील रहेंगे. व्यवसायिक स्थल पर वातावरण अनुकूल रहेगा. परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा.
वृश्चिक राशि:- आज जिद्दीपन छोड़ दे. भावुकता पर संयम रखने से मानसिक व्यग्रता का अनुभव कम होगा. वित्तीय मामलों का आयोजन होगा. वस्त्राभूषण एवं सौंदर्य प्रसाधनों के पीछे खर्च होगा. माता से लाभ होगा. दोपहर के पश्चात विचारों में शीघ्र परिवर्तन आएंगे. नए काम की शुरूआत न करें. बौद्धिक एवं तार्किक कार्य करें. पेट संबंधित बीमारियों से सावधान रहें. यात्रा-प्रवास टालें.
धनु राशि:- आज दिन के समय में आज आपका मन प्रफुल्लित रहने से मानसिक रूप से एकदम हलके-फुलके होने का अनुभव होगा. परिवारजनों के साथ पारिवारिक प्रश्नों की चर्चा का आयोजन होगा, जिसका निराकरण लाने में सफल रहेंगे. मित्रों के साथ धनिष्ठता बढे़गी और प्रतिस्पर्धियों के समक्ष विजय होगी. आज भाग्यवृद्धि का योग है, परंतु मध्याहन के बाद कुछ अधिक ही संवेदनशीलता का अनुभव करेंगे. मानसिक रुप से व्यग्रता रहेगी. स्त्रियों को प्रसाधनों के पीछे धन का व्यय होगा. जमीन, मकान, वाहन आदि का सौदा संभलकर कीजिएगा. विद्याप्राप्ति के लिए विद्यार्थियों का समय अच्छा है.
मकर राशि:- आज धार्मिक विचारों के साथ-साथ धार्मिक कार्यो में खर्च भी होगा. अधिक वाद-विवाद से परिवार का वातावरण कलुषित न हो इसका ध्यान रखिएगा. परिवारजनों को आप से मनदुःख और असंतोष रह सकता है. फिर भी दोपहर के बाद आप का मन चिंतामुक्त रहेगा. मित्रों- स्वजनों से हुई भेंट से मन आनंदित हो उठेगा. आज भाग्यवृद्धि के योग हैं. भाई-बहनों का प्रेम आप पर बरसेगा.
कुम्भ राशि:- आज आपका मन प्रफुल्लित रहेगा. गहन चिंतनशक्ति और आध्यात्मिकता दोनों में आपका मन डूबा रहेगा. नकारात्मक विचारों को मन से निकाल दे . वाणी पर संयम रखिएगा. अनापेक्षिक धन-व्यय से संभलकर चलिएगा. आज फिर भी निर्णयशक्ति का अभाव रहेगा. लिए गए काम पर किसी का ध्यान न जाने से आप का मन निराश न हो जाए इसका ध्यान रखिएगा. विद्यार्थियों को विद्याप्राप्ति में विघ्न सकता है.
मीन राशि:- आज किसी के साथ धन से संबंधित व्यवहार न करने की तथा किसी के विवाद में न पडे. मन एकाग्र करने का प्रयास कीजिएगा. आज खर्च पर संयम रखना होगा. स्वजनों के साथ मन दुख होने के प्रसंग बनेंगे. दोपहर के बाद आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. मानसिक रूप से भी आपको स्वस्थता का अनुभव होगा. मित्रों से उपहार आदि मिलेंगे. परिवारजनों से सुख भी आज मिलेगा. साथ-साथ आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में भी धन लगा रहेगा.
* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.