JABALPUR : पेडियाट्रिक कार्डियोलॉजी की महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई, बच्चों के दिल के इको, ECG, डिफिब्रीलेशन की दी जानकारी

JABALPUR : पेडियाट्रिक कार्डियोलॉजी की महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई, बच्चों के दिल के इको, ECG, डिफिब्रीलेशन की दी जानकारी

प्रेषित समय :19:50:39 PM / Mon, Dec 23rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, एमपी के जबलपुर में 55वें एमपी पीडीकॉन में पेडियाट्रिक कार्डियोलॉजी की एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, NCB मेडिकल कॉलेज जबलपुर में डॉ प्रदीप जैन, डॉ दिव्या माथुर श्रीवास्तव, डॉ केएल उमा महेश्वर व डॉ सुर्वणा के सहयोग से किया गया.
                        कार्यशाला में दिल्ली एनसीआर की प्रसिद्ध पेडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ मनीषा चक्रवर्ती, नागपुर के डॉ प्राणीत लाले व महाकुशल के डॉ केएल उमामहेश्वर, डॉ सुर्वणा व डॉ दिव्या ने बच्चों को दिल के इको, ईसीजी व डिफिब्रीलेशन की जानकारी प्रदान की. उनके उपचार के तरीकों को भी उजागर किया. इसके साथ ही हृदय की इकोकार्डियोग्राफी की तकनीक सीखने से सभी डेलीगेट्स बहुत खुश हुए. हमारे प्रतिष्ठित डॉक्टरों का अभिनंदन डॉ जेठी, डॉ अजय साराफ, डॉ गिरीश, डॉ मोनिका लाउज़ारस, डॉ सोनिका व  डॉ पलावी द्वारा किया गया. आयोजित की गई कार्यशाला में  सभी डेलीगेट्स 5 बजे तक सीखने के लिए इच्छुक रहे. सभी उपस्थित चिकित्सकों को न केवल ज्ञान प्रदान किया बल्कि सभी डेलीगेट्स को बच्चों की हृदय जांच, नई तकनीक जैसे डिवाइस क्लोजर व बच्चों के हृदय ऑपरेशन की जानकारी भी दी. पेडियाट्रिक कार्डियोलॉजी कार्यशाला की सफलता के उपलक्ष्य में डॉ प्रदीप जैन व डॉण् दिव्या माथुर को सम्मानित किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-