पलपल संवाददाता, कटनी. एमपी के कटनी में ग्राम पिलौंजी स्थित ससुराल से निकले युवक की लाश लमतरा औद्योगिक क्षेत्र के जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, देखा तो युवक के शव को जंगली जानवर ने नोंच नोंच खा लिया था. पुलिस ने क्षतविक्षत हालत में मिले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. वहीं परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या कर लाश को जंगल में फेंक दिया गया है.
पुलिस के अनुसार ग्राम थनौरा रीठी निवासी अर्जुन भूमिया उम्र 20 वर्ष अपने साले की लड़की के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 3 दिसम्बर को ससुराल पहुंचा. जन्मदिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद अर्जुन रात दस बजे के लगभग अपने घर जाने के लिए निकला. इसके बाद जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने ससुराल में पूछताछ की तो पता चला कि वह रात को ही चला गया था. इतना सुनते ही परिजन घबरा गए, उन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कहीं जानकारी नही लग सकी. कोई जानकारी न मिलने पर परिजनों ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. इस बीच बीते दिन कुछ लोगों ने युवक की लमतरा औद्योगिक क्षेत्र के जंगल में देखी तो स्तब्ध रह गए.
शव को जंगली जानवर नोंच कर खा चुके थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर शिनाख्त कराई, इस बीच परिजन भी पहुंच गए जिन्होने शव की पहचान अर्जुन के रुप में की. अर्जुन को इस हालत में देख परिजनों का कहना था कि उसकी हत्या कर लाश को जंगल में फेंक दिया गया है जिससे किसी को पता न चल सके. पुलिस का कहना है कि 21 दिन से युवक लापता रहा है, जिसका शरीर जंगली जानवर खा चुके है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. वहीं पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि गांव में अर्जुन किससे मिला था, कौन कौन अर्जुन के साथ रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-