इंसान के जीवन में कई बार ऐसा समय आता है जब मन कमजोर पड़ जाता है, मन उदास हो जाता है, कई बार व्यक्ति सूर्यास्त होते ही बेचैनी महसूस करता है, ऐसे समय में प्रदोषकाल में- हमको मन की शक्ति देना.... गीत सुने, जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा!
संगीत के जानकार बताते हैं कि हमको मन की शक्ति देना.... गीत केदार राग पर आधारित है, जो रात्रि के प्रथम प्रहर- प्रदोषकाल में सुना जाता है, अर्थात सूर्यास्त के बाद लगभग तीन घंटे का समय यह गीत सुनने के लिए बेहतर समय है....
हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करें....
फिल्म- गुड्डी
संगीतकार- वसंत देसाई
गीतकार- गुलजार
सिंगर- वाणी जयराम
राग- केदार
हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करें,
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करें....
भेदभाव अपने दिल से, साफ कर सकें,
दोस्तों से भूल हो तो, माफ कर सकें,
झूठ से बचे रहें, सच का दम भरें,
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करें,
हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करें,
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करें....
मुश्किलें पड़े तो हम पे, इतना कर्म कर,
साथ दे तो धर्म का, चलें तो धर्म पर,
खुद पे हौसला रहे, बदी से ना डरें,
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करें,
हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करें,
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करें!
-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)
एस्ट्रोम्यूजिकः मन की उदासी दूर करने के लिए प्रदोषकाल में सुने- हमको मन की शक्ति देना!
प्रेषित समय :19:52:03 PM / Thu, Dec 26th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर