JABALPUR: दो पक्षों में खूनी टकराव, एक दूसरे पर किया चाकुओं से हमला, हवाई फायर किए

दो पक्षों में खूनी टकराव, एक दूसरे पर किया चाकुओं से हमला

प्रेषित समय :19:24:02 PM / Thu, Dec 26th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पुरानी बस्ती माढ़ोताल क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर खूनी टकराव हो गया, जिसमें दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर चाकुओं से हमला कर हवाई फायर किए. हमले में दोनों ही पक्षों के लोगों को चोट आई है. जिन्हे उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस ने मामले में दोनों ही पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आकाश पटेल ने बताया कि उसने रात 11.30 बजे के लगभग अपने घर के मेन गेट के पास से गाली गलौज की आवाज सुनी, बाहर आकर देखा गोलू गिरी, प्रमेश ठाकुर, यश बलूचा, मोहित झारिया, शंकर साहू  उसके परिवार वालों केा बिना वजह शराब के नशे में गाली गलौज करते हुये घर के गेट पर लात मार रहे थे, उसने मना किया तो सभी एक राय होकर मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया, जिससे सीने में चोट आई. हमला होते देख चाचा का लड़का दीपक पटैल बीच बचाव करने आया तो उसपर भी हमला कर दिया. वहीं मोहित झारिया ने पुलिस को बताया कि दीन दयाल चौक में गोलू गिरी, प्रमेश ठाकुर, यश बलेजा, शंकर साहू खड़े होकर बातचीत कर रहे थे.

इस दौरान दीपक व अम्बर पटेल का फोन आया और गाली गलौज करने लगे. इसके बाद सभी लोग कार से माढ़ोताल बस्ती पहुंचे जहां पर अम्बर पटैल, राजा पटैल, आकाश पटैल और दीपक पटैल ने रोककर गाली गलौज की. मना करने पर आकाश पटैल ने गोलू गिरी पर हमला कर दिया. शंकर बीच बचाव करने आया तो उसपर भी वार कर दिया. हमला होते देख मोहित एवं प्रमेश ठाकुर गोलू को उठाने पहुॅचे तो आकाश पटैल ने मोहित पर हमला कर दिया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला करने के बाद हवाई फायर किए.

आकाश पटेल की रिपोर्ट पर धारा 296, 109, 191(2), 191(3) बीएनएस तथा मोहित झारिया की रिपेार्ट पर धारा 296, 109, 351(3), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.  पुलिस ने मामले में यशराज बलेचा उम्र 30 वर्ष निवासी संचार नगर आईटीआई माढ़ोताल, शंकर साहू उम्र 37 वर्ष निवासी कसोधन नगर ग्रीन सिटी, मोहित झारिया उम्र 30 वर्ष निवासी राजीव गांधी नगर गली नम्बर 5 माढोताल, प्रमेश ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी राजीव गांधी नगर माढेाताल को अभिरक्षा मे लेते हुये विवेचना मे लिया गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-