किसी व्यक्ति में चाहे कोई गुण हो या अवगुण, यदि उसके अनुरूप सही कार्य करे तो परिणाम शुभ ही होगा!

किसी व्यक्ति में चाहे कोई गुण हो या अवगुण

प्रेषित समय :19:21:54 PM / Tue, Dec 31st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. जन्म पत्रिका के ग्रहों की विभिन्न स्थितियों के चलते व्यक्ति के जीवन में अनेक गुण-दोष उत्पन्न होते हैं. यदि इनके अर्थ-भावार्थ के अनुरूप कार्य किए जाएं तो दोष, गुण में बदल सकते हैं, इसके विपरीत किसी गुण का कमजोर पक्ष उभर जाए तो गुण, दोष में बदल जाएगा. 

उदाहरण के लिए.... किसी जन्म पत्रिका में वैवाहिक सुख का अभाव है तो पहली नजर में यह दोष कहा जाएगा, लेकिन यदि यह योग किसी संन्यासी की कुण्डली में है तो यही दोष गुण में बदल जाएगा. 

क्रोध, मोह, लोभ आदि अवगुण हैं, लेकिन ऐसे अनेक कार्य हैं जिनमें यह अवगुण गुण में बदल सकते हैं. ऐसे ही दया सज्जनता, विनम्रता आदि गुण हैं लेकिन कई कार्य ऐसे हैं जिनमें ये गुण, अवगुण में बदल जाएंगें. 

किसी व्यक्ति के मन में विशेष दया भाव है, यह अच्छी बात है, लेकिन यदि वही व्यक्ति किसी देश की सेना में है तो यह गुण ही उसके कर्तव्य में सबसे बड़ी बाधा बन सकता है. सामने वाली सेना के जवान से उसकी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी तो है नहीं, फिर वह उसे गोली क्यों मारेगा? वह बेवजह किसी की जान क्यों लेगा? वह किसी औरत को क्यों विधवा और बच्चों को अनाथ बनाएंगा? 

वैसे, हर व्यक्ति की राशि, जन्म कुंडली आदि के सापेक्ष भी अलग-अलग गुण-दोष होते हैं, अग्नि तत्व की राशि, जल तत्व की राशि से अलग है, जल तत्व की राशि, वायु तत्व की राशि से अलग है, अग्नि दीपक प्रज्वलित भी करती है और दावानल भी बन जाती है, कोशिश यह होनी चाहिए कि अग्नि.... प्रदीप बने, हवन बने, भोजन बनाने चूल्हे की अग्नि बने.

अक्सर माता-पिता अपने सपने अपने बच्चों पर थोप देते हैं, बगैर यह जानें कि उसकी प्रतिभा क्या है, वह क्या बनना चाहता है, उसकी योग्यता क्या है.... पिता इंजिनियर नहीं बन पाए, तो चाहते हैं कि उनका बेटा इंजिनियर बन जाए, बेटा सिंगर बनना चाहता है, यदि उसे अवसर नहीं मिला तो वह न तो इंजिनियर बन पाएगा और न ही सिंगर बन पाएगा, लेकिन उसे सिंगर बनने में साथ दिया तो वह जी-जान लगा कर अपनी मंजिल हासिल कर लेगा, माता-पिता गर्व करें ऐसा कामयाबी का परचम लहरा देगा.

किसी व्यक्ति में चाहे कोई गुण हो या अवगुण, यदि उसके अनुरूप सही कार्य करे तो यकीनन उस कार्य का परिणाम शुभ ही होगा. जिस कार्य-व्यवसाय के लिए जिस गुण की आवश्यकता हो उस गुण एवं क्षमता के अनुरूप ही कार्य-व्यवसाय का चयन करना चाहिए!
-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-