पलपल संवाददाता, रतलाम. एमपी के रतलाम स्थित पीएडंटी कालोनी में देर रात ढाई बजे के लगभग चीख पुकार मच गई. जब चार्जिंग के दौरान ई-बाइक में ब्लास्ट हो गया, जिससे घर में आग लग गई. वहीं आग लगने बच्ची की मौत हो गई, नाना सहित अन्य दो लोग झुलस गए. घर में आग लगते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. यहां तक कि आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए, जिन्होने किसी तरह आग पर पानी डाला, कुछ देर बाद फायर बिग्रेड पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बडोदरा गुजरात से अंतरा उम्र 11 वर्ष अपनी मां के साथ नाना भागवत मोरे के घर रतलाम आई थी. आज सुबह दोनों को वापस बडोदरा लौटना था. रात 12 बजे के लगभग भागवत मोरे ने कमरे के बाहर ही ई-बाइक को खड़ा कर चार्जिंग में लगा दिया. इसके बाद परिजन कमरे में सोने के लिए चले गए. देर रात ढाई बजे के लगभग धमाके के साथ ई-बाइक में ब्लास्ट हो गया.
जिससे घर में आग लग गई, आग की चपेट में आने के कारण अंतरा मौत हो गई. वहीं व भागवत मोरे व अंतरा की कजिन लावण्या उम्र 12 वर्ष बुरी तरह झुलस गए. घर में आग देख आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए, जिन्होने पानी डालकर बुझाने की कोशिश की लेकिन आग विकराल रुप धारण कर चुकी थी. खबर मिलते ही फायर बिग्रेड पहुंची जिसने आग पर काबू पा लिया. घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर दोनों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. पुलिस को जांच के दौरान बता चला है कि बैटरी खराब होने के कारण 15 से 20 दिन पहले ही सुधरने के लिए दिया था, इसके बाद दो दिन पहले ही गाड़ी घर आई है. घटना के बाद से क्षेत्र में मातम छा गया, जिसने भी सुना स्तब्ध रह गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-