2025 में सभी राशियों पर बदल जाएगी शनि गुरु राहु केतु की दृष्टि

2025 में सभी राशियों पर बदल जाएगी शनि गुरु राहु केतु की दृष्टि

प्रेषित समय :20:41:11 PM / Mon, Jan 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

2025 अप्रैल और मई में चार ग्रह अपनी राशि बदलेंगे,1 अप्रैल से शनिदेव, 14 मई  से गुरुदेव तथा 18 मई से राहु और केतु राशि बदल रहे है,इन ग्रहों के बदलने से इनकी दृष्टिया भी बदल जाएगी, आइए देखते है कौन कौनसी राशियो पर शनि राहु केतु और गुरु की दृष्टि पड़ेगी.

सभी राशियों को निम्न परिणाम मिलेंगे.
*मेष राशि से शनि की तीसरी दृष्टि हट जाएगी,केयर की नवमी दृष्टि पड़ेगी.
*वृषभ राशिपर शनि की तीसरी दृष्टि प्रारंभ होगी.
*मिथुन राशि पर गुरु बैठेंगे राहु महाराज की पांचवीं दृष्टि रहेगी.लिए समय ठीक नहीं.
*कर्क राशि पर इन चारों ग्रहों की दृष्टि नहीं रहेगी..
*सिंह राशी पर केतु महराज विराजमान रहेंगे , लेकिन किसी ग्रह की दृष्टि नहीं होगी.
*कन्या राशी पर शनि महाराज की सातवीं दृष्टि रहेगी.
*तुला राशि पर गुरु की पांचवीं तथा राहु महाराज की नवम दृष्टि रहेगी कर समाज.
*वृश्चिक राशि से  शनि की दृष्टि हट जाएंगी, अन्य किसी ग्रह की दृष्टि नहीं रहेगी.
*धनु राशि पर  शनि की दसवीं और गुरु की सातवीं दृष्टि रहेगी.
*मकर राशि पर किसी ग्रह की कोई दृष्टि नहीं रहेगी 
*कुंभ राशि पर गुरु  की नवम दृष्टि रहेगी.
*मीन राशि पर शनिदेव विराजमान रहेंगे, पर किसी ग्रह की दृष्टि नहीं रहेगी.

*पंडित चंद्रशेखर नेमा हिमांशु*(9893280184)
मां कामख्या साधक, जन्म कुंडली विशेषज्ञ, वास्तु शास्त्री

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-