मुंबई. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 10 जनवरी को सेंसेक्स 241 अंक की गिरावट के साथ 77,378 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 95 अंक की गिरावट रही, ये 23,431 के स्तर पर बंद हुआ. एनएसई स्मॉलकैप 1298 अंक की गिरावट के साथ 52,722 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 में गिरावट और 14 में तेजी रही. जबकि एक शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुआ. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी सेक्टर में 3.44 प्रतिशत की रही. इसके अलावा सभी सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए. मीडिया सेक्टर सबसे ज्यादा 3.59 प्रतिशत गिरा.
एशियाई बाजारों में गिरावट रही
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 1.05 प्रतिशत और कोरिया के कोस्पी में 0.24त्न की गिरावट रही. वहीं, चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ.
आर्ईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई ने बाजार को नीचे गिराया, जबकि, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस और एचसीएल टेक ने सेंसेक्स की ऊपर खींचने की कोशिश की. एनएसई के डेटा के अनुसार, 9 जनवरी को विदेशी निवेशकों ने 7,170.87 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 7,639.63 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.
कल गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
इससे पहले कल यानी 9 जनवरी को सेंसेक्स 528 अंक की गिरावट के साथ 77,620 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 162 अंक की गिरावट रही, ये 23,526 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, एनएसई स्मॉलकैप 640 अंक गिरकर 54,021 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट और 9 में तेजी थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 में गिरावट और 16 में तेजी थी, जबकि, एक शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुआ था. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा 2.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-