पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित गैरीसन ग्राउंड सदर में उस वक्त विवाद के हालात निर्मित हो गए. जब सेना के जवान फेसिंग करने पहुंचे तो क्षेत्रीय लोगों ने विरोध शुरु कर दिया. लोगों का कहना था कि मैदान बच्चों के खेलने के लिए व लोग सुबह घूमने के लिए आते है. विवाद बढ़ते देख पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को सम्हाला.
बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही गैरीसन ग्राउंड में एक युवक को सांड ने उठाकर पटक दिया था. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद सेना के अधिकारियों ने मैदान को सुरक्षित करने का फैसला लिया. जिसके चलते आज सेना के जवान पहुंचे और फेंसिंग करने लगे. जिसपर आसपास के लोग पहुंच गए और विरोध शुरु कर दिया. उनका कहना है कि यह मैदान बच्चों के खेलने और लोगों के घूमने की जगह हैए जिसे घेरना गलत है.
बढ़ती भीड़ को देखते हुए कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. लोगों का कहना था कि यदि मैदान के चारों ओर बाउंड्री वॉल बनाई जाती है तो उसके पीछे रहने वाले हजारों लोगों का आना-जाना बंद हो जाएगा. उन्हें घरों में कैद करने जैसा होगा. इस दौरान सेना क ेजवानों व स्थानीय लोगों के बीच जमकर बहस हुई, दोनों ही पक्ष अपनी बात को लेकर अड़े रहे. विवाद बढऩे और जनता के विरोध के चलते सेना के जवानों को फेंसिंग का काम रोकने के निर्देश दिए गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-