JABALPUR: स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामा ने लगाए आरोप, पिता की सेकेंड मैरिज, चोरी के आरोप से थी दुखी

JABALPUR: स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

प्रेषित समय :17:52:18 PM / Sun, Jan 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित चंदन कालोनी गंगानगर में रहने वाली स्कूली छात्रा ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. वहीं छात्रा के मामला ने उसके पिता पर गंभीर आरोप लगाए है.

बताया गया है कि मृतका के मामा ने आरोप लगाए है कि उनकी भांजी के पिता ने दो शादियां की थी. जिसके चलते वे बेटी पर ध्यान नहीं देते थे. यहां तक कि कुछ वक्त पूर्व उन्होने बेटी पर चोरी का आरोप लगाया था. इसके बाद से छात्रा व्यथित रही. मानसिक रुप से परेशान हो चुकी छात्रा ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम जांच शुरु कर दी है. पुलिस कना है कि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मर्ग जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-