MP के अधिकतर शहरों में बादल छाए, फुहार, कोहरा, उमरिया में 8वीं कक्षा तक स्कूलों में अवकाश

MP के अधिकतर शहरों में बादल छाए, फुहार, कोहरा, उमरिया में 8वीं कक्षा तक स्कूलों में अवकाश

प्रेषित समय :14:21:56 PM / Mon, Jan 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी के अधिकतर शहरों में आज बादल व कोहरा छाया रहा. भोपाल में कोहरे के बीच फुहार भी चल रही थी, जबलपुर में सुबह के वक्त कोहरा छाया रहा, दोपहर में धूप-छांव होती रही, लोगों दिन में ही ठिठुरन महसूस की. उमरिया में कड़ाके की ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने 8 वीं क्लास तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया.

मौसम विशेषज्ञों की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. इससे पहले दमोहन, रीवा, सतना, उमरिया व बैतूल में बारिश हुई, दमोह में तो सबसे ज्यादा 7 मिमी पानी गिरा है. जबलपुर में बूंदाबादी हुई इसके बाद ठंड का असर बढ़ गया. आज भी जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन सहित अन्य शहरों में बादल छाए रहे. वहीं ग्वालियर, इंदौर सहित 15 जिलों में सुबह से ही कोहरा छाया रहा, पूरे प्रदेश के तापमान में गिरावट आई है.

पिछली रात जबलपुर में तापमान 7.6, जबलपुर 12.8, उज्जैन में 9, भोपाल 10 डिग्री व ग्वालियर में 10.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा आज सुबह से मलाजखंड में घना कोहरा रहा. यहां विजिबिलिटी 200 से 500 मीटर तक रही. ग्वालियर, नर्मदापुरम, रायसेन, रतलाम, खजुराहो, नौगांव, सतना व उमरिया में विजिबिलिटी 500 से एक हजार मीटर दर्ज की गई. भोपाल, उज्जैन, शिवपुरी, राजगढ़, इंदौर, गुना, टीकमगढ़ में कोहरा रहा. भोपाल में सुबह 10 बजे के बाद ही धूप निकली.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-