MP : जबलपुर में मकान में आग लगने से 12 कुत्तों, पक्षियों की मौत, महिला ने पड़ोसियों पर लगाया आरोप

MP : जबलपुर में मकान में आग लगने से 12 कुत्तों, पक्षियों की मौत, महिला ने पड़ोसियों पर लगाया आरोप

प्रेषित समय :17:10:04 PM / Mon, Jan 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक सुनसान मकान में आग लगने से 12 डॉग्स की जलकर मौत हो गई. इस घटना में कुछ पक्षियों ने भी दम तोड़ा. वहीं, डॉग लवर्स का आरोप है कि आग लगी नहीं, बल्कि लगाई गई है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

यह पूरा मामला संजीवनी नगर थाने अंतर्गत संजीवनी नगर इलाके का है. जहां रविवार की बीती रात एक सूने मकान में अचानक आग लग गई, जिससे घर में बंद करीब एक दर्जन कुत्ते समेत पक्षियों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि उस मकान की महिला काजल कुंडू थोड़ी देर के लिए किसी काम से बाहर घर पर ताला लगाकर गई थी. फिर अचानक से आग लग गई. हादसे की जानकारी मिलते ही डॉग लवर काजल कुंडू भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो चुका था. आग में न केवल डॉग्स बल्कि घर में पले कुछ पक्षियों के साथ घर का सामान भी जलकर राख हो गया था. मामले की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

महिला ने लगाया आरोप

डॉग लवर काजल कुंडू का कहना है कि आग लगने का अब तक कोई कारण समझ में नहीं आया. उनके मुताबिक, आग न तो शॉर्ट सर्किट से लगी और न ही घर में कुछ ऐसा सामान था कि जिससे आग लग जाए. काजल ने आशंका जताई है कि कुछ लोगों को उनके डॉग से परेशानी थी. यही कारण है कि घर में आग लगाकर डॉग्स की हत्या की गई है.

किराए के मकान में रहती है महिला

डॉग लवर काजल कुंडू पिछले कई सालों से जबलपुर में किराए के मकान में रहकर कोचिंग में पढ़ाने का काम करती है. इससे पहले कुछ प्राइवेट स्कूलों में भी पढ़ाने का काम कर चुकी है. फिलहाल, इस घटना से आहत महिला अपने घर कोलकाता के लिए रवाना हो गई है. इधर, संजीवनी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-