नवभारत साक्षरता आमुखीकरण कार्यक्रम, चुनौतियां स्वीकार कर आगे बढ़े - श्रीमाली, असाक्षरों को डिजिटल साक्षर बनाएं:  श्रीमती रोत

नवभारत साक्षरता आमुखीकरण कार्यक्रम, चुनौतियां स्वीकार कर आगे बढ़े - श्रीमाली, असाक्षरों को डिजिटल साक्षर बनाएं:  श्रीमती रोत

प्रेषित समय :18:16:35 PM / Tue, Jan 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बांसवाड़ा (व्हाट्सएप- 6367472963). नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले के सीबीईओ प्रतिनिधियों, ब्लॉक समन्वयको एवं ब्लॉक संदर्भ व्यक्तियों का एकदिवसीय आमुखीकरण कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बांसवाड़ा के सभागार में संपन्न हुआ. उद्घाटन सत्र माध्यमिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान के सहायक निर्देशक प्रदीप श्रीमाली के मुख्य अतिथि एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बांसवाड़ा श्रीमती रेखा रोत की अध्यक्षता तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक दलसिंह आमलियार के विशिष्ट अतिथि में संपन्न हुआ. एसीबीईओ तलवाड़ा संदीप त्रिवेदी, गढ़ी गणेश लाल पाटीदार एवं अरथुना सुरेश पाटीदार अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

मुख्य अतिथि श्रीमाली ने कहा कि नवभारत साक्षरता में जागरूकता के दायरे को विस्तृत किया गया है और आमजन में डिजिटल तकनीकी के प्रति चेतना का संचार करने अभियान से अधिक अधिक लोगों को जोड़े ताकि यह जनकल्याणकारी अभियान सफल हो. उन्होंने कहा कि अभियान के नवीन उद्देश्यों को देखते हुए लर्नर्स का चिन्हीकरण चुनौतीपूर्ण कार्य है और चुनौती स्वीकार कर नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के निर्धारित लक्ष्य की जानकारी देते हुए लर्नर्स को सकारात्मक भाव के साथ अभियान से जोड़े.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बांसवाड़ा श्रीमती रोत ने कहा कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में बांसवाड़ा जिले का कार्य प्रभावी ढंग से हो रहा है. उन्होंने कार्य क्षेत्र में आ रही विभिन्न तकनीकी समस्याओं का जिक्र करते हुए उनका समाधान करने तथा अभियान से जुड़े लोगों को नियमित मार्गदर्शन देते हुए जिले के निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूर्ण करने के साथ ही नवसाक्षरों को डिजिटल रूप से जागरूक बनाने का आह्वान किया. 

अतिरिक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक दलसिंह आमलियार ने कहा कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित नव भारत साक्षरता कार्यक्रम असाक्षरों को साक्षर बनाकर देश को पूर्ण साक्षर बनाने की दिशा में एक ठोस पहल है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त विभागीय प्रतिनिधि समर्पित भाव से कार्य करें. 

आरंभ में जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी निरंजन द्विवेदी ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का परिचय देते हुए अभियान की कार्य प्रगति एवं विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला.

कार्यक्रम का संयोजन करते हुए सहायक परियोजना अधिकारी एवं केआरपी दिनेश मईडा ने विभागीय स्तर पर जारी दिशा निर्देश और प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी.
 केआरपी व्याख्याता संजीव शाह ने इस मौके पर नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत लर्नर्स का पंजीकरण करने, वीटी से जोड़ने, मूल्यांकन प्रक्रिया, अवार्ड शीट से संबंधित कार्य और विभिन्न गतिविधियों के तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उदाहरण के माध्यम से फील्ड में कार्य कर रहे सर्वेयर के सामने आ रही समस्याओं व शंकाओं का निराकरण किया.

जिला साक्षरता कार्यालय के सहायक सांख्यिकी अधिकारी केसरीमल मीणा ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के विभिन्न तकनीकी पहलुओं का ऑडियो, वीडियो के माध्यम से प्रस्तुतीकरण करते हुए फील्ड में लर्नर्स के चिन्हीकरण व अन्य साक्षरता कार्यों के संचालन में आ रही समस्याओं का समाधान किया.

द्वितीय तकनीकी सत्र में  एसीबीईओ तलवाड़ा संदीप त्रिवेदी तथा गढ़ी गणेशलाल पाटीदार  ने कहा कि ब्लॉक व क्लस्टर पर आयोजित प्रशिक्षण के दौरान नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के लक्ष्य एवं योजना कार्य के बारे में प्रभावी ढंग से जानकारी दी जाए ताकि कार्य बेहतर ढंग से आगे बढ़ सके. उन्होंने फील्ड में सर्वेयरों से जुड़ी समस्याओं एवं स्वयंसेवकों को प्रोत्साहन देने का जिक्र करते हुए अभियान के प्रभावी संचालन हेतु पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया.

एपीओ दिनेश मईडा ने इस अवसर पर बांसवाड़ा जिले के विभिन्न ब्लॉक की कार्य प्रगति और विभाग परिवर्तित कार्यक्रम में योजनाओं पर प्रकाश डाला. 
कार्यक्रम में कुशलगढ़ ब्लॉक आरपी दयाराम परमार, समग्र शिक्षा के प्रशासनिक अधिकारी लोकेश शुक्ला, ब्लॉक समन्वयक संजय पाठक, दीपक कुमार शाह,  भूरालाल कटारा, दिलीप सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह सिसोदिया, जयप्रकाश, लक्ष्मण लाल भाबोर,  नानूलाल चरपोटा, दीपक निनामा, विनोद प्रकाश, अंबालाल मईडा संदर्भ व्यक्ति विजय सिंह, हेमंत कोठारी, प्रवीण कुमार यादव, अशोक कुमार मईडा, हरिश्चंद्र रावल, हेमंत पाटीदार, मुकेश चंद्र, दिनेश चंद्र भट्ट एवं जितेंद्र सिंह चौहान मौजूद रहे. कार्यक्रम का संयोजन एपीओ दिनेश मईडा ने किया एवं अंत में आभार केआरपी दीपक कुमार शाह ने माना. पंजीकरण एवं प्रबंधन कार्यालय सहायक राजेंद्र खेरावत एवं शंकर लाल ने किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-