पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा स्थित अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी में एमबीए की छात्रा अल्फिया खान द्वारा बनाई गई रील फेंक देगें काटकर को लेकर बवाल मच गया है. आल्फिया द्वारा बनाई गई रील को लेकर हिन्दू संगठनों ने जमकर विरोध किया, इसके बाद पुलिस ने छात्रा पर प्रकरण दर्ज कर लिया.
बताया गया है कि रील में ख्वाजा के गुलामों से उलझना छोड़ दें..फेंक देगे काटकर एंबीएंस बज रहा है. जिसमें छात्रा अपनी गर्दन पर हाथ रखकर इशारा करती है. वहीं दूसरी रील में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक भाषण का 15 मिनट वाला एबींएस बज रहा है. जिस पर छात्रा ने रील बनाई है. अल्फिया की सोशल मीडिया पर अपलोड की गई रील को लेकर हिंदू संगठनों और छात्र संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई. बीती देर रात विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मामले की लिखित शिकायत लेकर थाने पहुंचे. जहां वे रात में ही एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़ गए. इसके बाद पुलिस ने आज सुबह एफआईआर दर्ज करने की बात कहकर शिकायती आवेदन थाने में जमा कर लिया. आज दोपहर को छात्रा पर मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है.
छात्रा ने माफी मांगी, यूनिवर्सिटी ने दिया नोटिस-
हिंदू संगठनों के विरोध और एफआईआर दर्ज होने के बाद अल्फिया खान ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी है. अल्फिया ने कहा है कि किसी भी धर्म के लोगों को इस वीडियो से ठेस पहुंची हो तो मैं उसके लिए माफी मांगती हूं. मेरा उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था. गाना ट्रेंड हो रहा था तो मैने भी बना लिया. आगे से इस तरह की कभी रील नहीं बनाऊंगी. इसको भी मैं हटा दी हूं. इधर रील सामने आने के बाद अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी ने भी छात्रा को नोटिस दिया है. यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने छात्रा को सस्पेंड करने की चेतावनी दी है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने युवती से पूछताछ शुरू की है. खबर है कि पुलिस ने युवती को गल्र्स हॉस्टल से गाड़ी में बिठाया. इसके बाद पूछताछ करने साथ ले गई. हालांकि पूरे मामले में विश्वविद्यालय थाना प्रभारी हितेंद्र शर्मा का कहना है कि विद्यार्थी परिषद से पूरे मामले की शिकायत मिली है. शिकायत के आधार पर युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
पहला वीडियो कालेज की ड्रेस में बनाया है-
पहला वीडियो अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के सामने बनाया गया है. इसमें युवती विश्वविद्यालय की ड्रेस में है. उसने गले पर विश्वविद्यालय का आईडी कार्ड भी लटका रखा है. वीडियो में ख्वाजा के गुलामों से उलझना छोड़ दे, फेंक देंगे काटकर.. एंबीएंस बज रहा है. जिस पर युवती गले पर हाथ रखकर एक्टिंग कर रही है.
दूसरा वीडियो, ओवैसी के 15 मिनट वाले भाषण पर वीडियो-
महाराष्ट्र चुनाव के दौरान एक भाषण काफी विवादों में रहा था. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने इसमें 15 मिनट का जिक्र किया था. यह 15 मिनट वाला भाषण महाराष्ट्र चुनाव में बड़ा मुद्दा बना था. यही एक बार फिर से सुर्खियों में है, औवेसी के इसी भाषण के एंबीएंस पर छात्रा ने रील बनाई है.
तीसरा वीडियो, परीक्षा हाल में बनाया वीडियो-
हुस्न ए जन्नत को फिर जब समेटा गया गाने पर परीक्षा के दौरान युवती ने उस वक्त रील बनाई. जब पर्यवेक्षक क्लास रूम के भीतर छात्रों को कॉपी बांट रहा था. पूरा घटनाक्रम रील में नजर आ रहा है. जिसमें युवती परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय के परीक्षा हॉल के भीतर मुस्कुरा-मुस्कुराकर रील बना रही है.
छात्र संगठन बोले, रीवा लेडी औवेसी फैला रही जिहाद-
छात्र संगठन के नेताओं ने कहा कि रीवा में लेडी ओवैसी अपने सोशल मीडिया पोस्ट से जहर उगल रही है. लगातार भड़काऊ पोस्ट कर रही है. पुलिस व विश्वविद्यालय प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है. पूरे मामले में हम लोगों की ओर से लिखित शिकायत दे दी गई है. पुलिस ने अगर जल्द कड़ी कार्यवाही नहीं की तो हम उग्र आंदोलन करेंगे. छात्र नेता ने यह भी मांग की है कि विश्वविद्यालय के परीक्षा हॉल व यूनिवर्सिटी ड्रेस में आईडी कार्ड लगाकर मारने काटने की धमकी देने व सांप्रदायिक वीडियो बनाने पर तत्काल उसे सस्पेंड करें. इसके साथ वह सोशल मीडिया अकाउंट जिससे लगातार भड़काऊ पोस्ट किया जा रहे हैं. उसे तत्काल प्रभाव से बंद किया जाएं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




