पलपल संवाददाता, मंडला. एमपी के मंडला स्थित कान्हा टाइगर रिजर्व के समीप आज सुबह दस बजे के लगभग बंजर नदी में नहाते वक्त डूब रहे युवक को बचाने के लिए दो दोस्त नदी में कूद गए. दोस्त को बच गया लेकिन दोनों युवक ों की डूबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची एसडीईआरएफ की टीम ने तलाश करते हुए दोनों युवकों को निकाल लिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बिहार निवासी ईश्वर शाह उम्र 21 वर्ष, हिरोक ज्योतिनाथ निवासी असम व जुकु मीना निवासी अरुणाचल प्रदेश कान्हा टाइगर रिजर्व में होटल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग लेने के लिए आए है. आज तीनों दोस्त कान्हा में बंजर नदी में नहाने के लिए पहुंचे. इस बीच जुकु गहराई में जाकर डूबने लगा. जिसे बचाने के लिए ईश्वर व हिरोक कूद गए. जुकु तो बच गचा लेकिन ईश्वर व हिरोक गहराई में जाकर डूब गए. दोनों दोस्तों को डूबते देख जुकु सहित अन्य लोगों में चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने तलाश की लेकिन पता नहीं चल सका. मंडला से पहुंची एसडीईआरएफ की टीम ने दो घंटे तक तलाश करते हुए दोनों को निकाल लिया. उस वक्त तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-