समर्पण एवं लगन भाव से कार्य करें: रोत

समर्पण एवं लगन भाव से कार्य करें: रोत

प्रेषित समय :20:26:36 PM / Wed, Jan 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बांसवाड़ा. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बांसवाड़ा कार्यालय के सभागार में ब्लॉक के पीईईओ और यूसीईओ की नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन ब्लॉक बांसवाड़ा की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रेखा रोत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.  

आमुखीकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रेखा रोत ने समस्त पीईईओ और यूसीईओ को उच्च अधिकारियों द्वारा दी जाने वाली तय समय सीमा में समस्त गतिविधियों को पूरा करने एवं विभागीय मंशा अनुसार करने के निर्देश प्रदान किए.  

श्रीमती रोत ने सभी को समर्पण एवं लगन भाव से कार्य करने का आह्वान किया.

इस अवसर पर जिला कार्यालय से सहायक परियोजना अधिकारी दिनेश मईडा और सांख्यिकी प्रभारी केसरीमल मीणा ने अपने उद्बोधन द्वारा उल्लास एप्लीकेशन के माध्यम से कार्य करने की प्रक्रिया बताइ. ब्लॉक समन्वयक संजय कुमार पाठक ने आगामी दिनों में पीईईओ और यूसीईओ स्तर पर साक्षरता प्रभारी सवेयर एवं स्वयंसेवी शिक्षकों का एकदिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किए जाने बाबत सूचित किया.कार्यशाला में संदर्भ व्यक्ति एवं ब्लॉक समन्वयक संजय कुमार पाठक एवं जितेंद्र सिंह चौहान ने वित्तीय साक्षरता,डिजिटल साक्षरता, विधिक साक्षरता, पोर्टल संचालन, उल्लास एप का संचालन, एवं उपयोग पर चर्चा,समूह चर्चा द्वारा प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षण में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर हितेश चंद्र स्वर्णकार ने विभिन्न विभागीय एवं रैंकिंग पैरामीटर पर मार्गदर्शन करते हुए ब्लॉक रैंकिंग को बढ़ाने के निर्देश प्रदान किए .

समग्र शिक्षा अभियान के ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति विनीत शुक्ला ने समग्र शिक्षा अभियान के विभिन्न कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरे करने एवं माह के अंत तक प्राप्त उपलब्धियां के प्रतिशत की जानकारी देते हुए इसे बढ़ाने की बात कही. इस कार्यशाला में तनेश जोशी, धर्मेंद्र सुथार ,अमित श्रीमाल, जगजी भाई ,मोहित शर्मा ,हरीश मईडा, भूपेश द्विवेदी ,आरिफ खान, प्रतीक जोशी एवं अन्य सभी कार्मिक उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन संजय कुमार पाठक ने किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-