JABALPUR: जबलपुर की इन दुकानों से बिक रहे थे महेन्द्र कंपनी के नाम से नकली स्पेयर पार्टस, पुलिस की दबिश में खुलासा

JABALPUR: जबलपुर की इन दुकानों से बिक रहे थे महेन्द्र कंपनी के नाम से नकली स्पेयर पार्टस

प्रेषित समय :19:27:47 PM / Sat, Feb 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पुराना बस स्टेंड क्षेत्र में  लम्बे समय से महेन्द्रा कंपनी के नाम से नकली स्पेयर पार्टस बेच रहे तीन दुकानों पर आज पुलिस ने दबिश दी. पुलिस ने इस दुकानों से नकली एयर फिल्टर, आईल फिल्टर, बैरिंग, क्लच प्लेट आदि स्पेयर पार्टस बरामद कर दुकान संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा द्वारा प्राधिकृत  परविंदर सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी गीता कालोनी दिल्ली ने एसपी सम्पत उपाध्याय को लिखित शिकायत दी कि वे कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर पदस्थ है. खबर मिली है कि जबलपुर के पुराना बस स्टेंड थाना मदन महल की सीमा के तहत कुछ दुकानदार  महिन्द्रा कम्पनी के नकली स्पेयर पाट्र्स ग्राहकों को बेचते हुये उसके क्लाइंट महिन्द्रा के नाम का प्रयोग कर उनका नाम खराब करते हुये नकली स्पेयर पाट्र्स बेचकर धोखा कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस की टीम ने बस स्टेंड चौकी अंतर्गत दीपक भाटिया की राजपाल मोटर्स में दबिश दी.

दुकान की तलाशी लेने पर दुकान सेंं महिन्द्रा कम्पनी के नकली ट्रेडमार्क के स्पेयर पार्ट  6 नग आयल फिल्टर, 2 नग एयर फिल्टर, 4 नग क्लच प्लेट मिले. इसी तरह  मोहम्मद वसीम उम्र 37 वर्ष निवासी मिलौनीगंज थाना हनुमानताल  की एमआर मोटर्स दुकान से एक नग वाटर पम्प असेम्बल,  7 नग व्हील बैरिंग, 6 आयल फिल्टर जब्त किए गए. इसी प्रकार बाबी चड्डा उम्र 50 वर्ष निवासी सेंडीकेट मार्केट थाना मदन महल की दुकान चड्डा मोटर्स पर दबिश देकर महिन्द्रा कम्पनी के नकली ट्रेडमार्क के 24 नग इनर ब्रेक प्लेट, 2 नग आयल फिल्टर जप्त किए गए. पुलिस ने   तीनों दुकान मालिक बाबी चड्डा उम्र 50 वर्ष निवासी सेन्डीकेट मार्केट मदनमहल एवं मोहम्मद वसीम उम्र 37 वर्ष निवासी मिलौनीगंज हनुमानताल तथा दीपक भाटिया निवासी ग्वारीघाट के विरूद्ध धारा 63, 65 कापीराइट एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-