पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बरगी रोड पर भारी वाहन ने मोटर साइकल सवार नंदलाल ठाकुर को उस वक्त टक्क र मारकर कुचल दिया. जब वह सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहा था. पेशे से किसान नंदलाल की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम छा गया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार खुर्शीपार निवासी नंदलाल ठाकुर उम्र 42 वर्ष पेशे से किसान है, वे अपने भाई के साथ मिलकर खेती का काम करते है. बीती रात नंदलाल अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम मरहापाठा में आयोजित सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर मोटर साइकल से घर जाने के लिए निकले. जब वे रमनपुर घाटी से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान सामने से आए भारी वाहन ने टक्कर मार दी.
वाहन की टक्कर लगते ही नंदलाल मोटर साइकल सहित गिरकर सामने की ओर गिरा, जिसे वाहन कुचलते हुए निकल गया. हादसे में नंदलाल के शरीर पर गंभीर चोटें आई. राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नंदलाल को एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद नंदलाल को मृत घोषित कर दिया. नंदलाल की सड़क दुर्घटना में हुई मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो वे स्तब्ध रह गए, पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल रहा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर भारी वाहन के चालक की तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-