JABALPUR: मेडिकल के रिटायर्ड डीन की कार में पथराव, जान से मारने की धमकी..!

JABALPUR: मेडिकल के रिटायर्ड डीन की कार में पथराव

प्रेषित समय :16:18:57 PM / Sat, Feb 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित नया गांव रामपुर रोड पर मेडिकल कालेज से रिटायर्ड डीन आरके शुक्ला की कार में मोटर साइकल सवार बदमाश ने जान से मारने की धमकी देते हुए पथराव कर दिया. कार में पथराव होते देख श्री शुक्ला कार के अंदर ही बैठ गए, जिससे उन्हे चोट नहीं आई. पुलिस ने डाक्टर शुक्ला की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर बाइक सवार बदमाश की तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार नया गांव रामपुर निवासी डाक्टर आरके शुक्ला मेडिकल कालेज के डीन रहे. रिटायर्ड होने के बाद उन्होने निजी अस्पताल में प्रेक्टिस शुरु कर दी. वे अपनी कार से अस्पताल जाने के लिए निकला, जलपरी के पास मोटर साइकल सवार बीच सड़क पर किसी अन्य कार सवार से बात कर रहा था.  उन्होने साइड पाने के लिए हार्न बजाया, इस बात पर मोटर साइकल सवार युवक भड़क गया और उसने डाक्टर शुक्ला के साथ अभद्रता करना शुरु कर दिया. उन्होने समझाइश देने की कोशिश की तो जान से मारने की धमकी देते हुए कार में पथराव कर दिया. जिससे कार के कांच क्षतिग्रस्त हो गए, राह चलते लोगों की भीड़ देखकर मोटर साइकल सवार धमकी देते हुए भाग गया. डाक्टर शुक्ला ने घटना की जानकारी रामपुर चौकी पुलिस को दी. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकालकर बदमाश की तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-