प्रयागराज. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज प्रयागराज महाकुंभ 2025 में पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. महाकुंभ में स्नान करने वाली वह देश की दूसरी राष्ट्रपति बनीं, इससे पहले डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने संगम स्नान किया था.
राष्ट्रपति मुर्मू सुबह विशेष विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्हें हेलिकॉप्टर से महाकुंभ क्षेत्र स्थित डीपीएस स्कूल हेलीपैड लाया गया. वहां से कार द्वारा अरैल घाट पहुंचीं, जहां से वह क्रूज से संगम तट पर गईं और पवित्र संगम में स्नान किया. स्नान के बाद उन्होंने पूजन अर्चन भी किया.
अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर का करेंगी दर्शन
संगम स्नान के बाद राष्ट्रपति ने अक्षयवट के दर्शन करने जाएंगी, जिसे हिन्दू धर्म में अमरता का प्रतीक माना जाता है. अक्षयवट की महिमा पुराणों में भी वर्णित है. इसके बाद राष्ट्रपति ने बंधवा स्थित लेटे हुए बड़े हनुमान जी का दर्शन और विशेष पूजा-अर्चना करेंगी.
राष्ट्रपति मुर्मू का प्रयागराज दौरा ऐतिहासिक
राष्ट्रपति मुर्मू का यह दौरा ऐतिहासिक माना जा रहा है. संगम स्नान और पूजन के बाद वह महाकुंभ क्षेत्र में करीब आठ घंटे तक रहीं. शाम को वे प्रयागराज से दिल्ली के लिए रवाना होंगी. प्रशासन ने उनकी यात्रा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-