MP: गांजा तस्करों के खाते में जमा है तस्करी से कमाए लाखों रुपए, 940 किलो गांजा, 52 बम मिले, एसटीएफ-एसटीएस की दबिश में खुलासा

MP: गांजा तस्करों के खाते में जमा है तस्करी से कमाए लाखों रुपए, 940 किलो गांजा

प्रेषित समय :15:35:59 PM / Tue, Feb 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/डिंडौरी. एमपी के डिंडौरी स्थित शहपुरा के जंगल में जबलपुर एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने मध्यप्रदेश पुलिस व स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने मिलकर एक अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है. पकड़े गए चार आरोपियों के पास से अधिकारियों ने 940 किलो गांजा, 52 बम और 8 धारदार चाकू बरामद हुए हैं. वहीं तस्करी से की गई काली कमाई के लाखों रुपए इनके बैंक खातों में जमा मिले है.

अधिकारियों ने बताया कि लम्बे समय से गांजा व वन्य प्राणियों के अंगो की तस्करी से लाखों रुपए कमाए है. एक-एक आरोपी के खातें में 30 से 40 लाख रुपए जमा मिले है. यह राशि असम, बंगाल व महाराष्ट्र से भेजी गई है. गैंग के सदस्य अपने खाते से रुपए निकालने में चेक का इस्तेमाल करते थे, क्योंकि कम पढ़े लिखे होने के कारण गिरोह के सदस्य ऑन लाइन ट्रांजेक्शन नहीं कर पाते थे. अभी तक एसटीएफ ने 12 से 15 बैंक खाते सीज कराए है, जो अलग अलग नामों से खोले गए थे. अधिकतर खाते कटनी व डिंडौरी के बैंकों में है.

जांच में यह भी पता चला कि आरोपियों ने मोबाइल पर वीडियो कॉल का इस्तेमाल किया था, ताकि पुलिस उनकी लोकेशन न ट्रैक कर सके. उन्होंने अपने परिचितों के नंबर इमोजी के रूप में सेव किए थे. गिरोह के सदस्यों द्वारा उड़ीसा से छत्तीसगढ़ फिर मध्यप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों के जंगल में गांजा की खेप लाई जाती. इसके बाद उक्त गांजा गढ्डा खोलकर जंगल में छिपा दिया जाता और डिमांड होने पर मोटर साइकलों से गांजा की सप्लाई जबलपुर, कटनी, डिंडौरी, मंडला, दमोह, सागर सहित अन्य जिलों में की जाती थी.

अभी तक की गई कार्रवाई में आरोपियों के पास से करीब 4 करोड़ रुपए का माल बरामद किया जा चुका है, जिसमें गांजा, बम सहित अन्य सामान शामिल है. एटीएफ की टीम अब गिरोह के अन्य सदस्यों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. गौरतलब है कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद एसटीएफ की पांच टीमें जबलपुर, कटनी, मंडला, डिंडौरी के जंगल में लगातार भ्रमण कर रही थी. इस दौरान खबर मिली कि पड़रिया शहपुरा जिला डिंडौरी में तस्कर गिरोह ने गांजा की बड़ी खेप छिपाकर रखी है, जिसपर दबिश दी गई तो बड़ा खुलासा हुआ है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-