भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नई दिल्ली के ताजमहल होटल में एमपी-जीआईएस 2025 के कर्टेन रेजर कार्यक्रम में पहुंचे हैं. कार्यक्रम में निवेशक और अवादा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा कि, 2013 में अवादा ने 150 मेगावाट का प्रोजेक्ट लगाया था. अब अवादा ग्रुप ने एमपी में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का फैसला किया है.
वहीं मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा कि, एक महीने में 11 पॉलिसी को नए सिरे से अप्रूव किया गया है. एमपी की मदर पॉलिसी औद्योगिक निवेश संवर्धन नीति 2025' है, जिसमें 11 अन्य पॉलिसी शामिल हैं. अब तक कुल 20 पॉलिसी को मंजूरी दी जा चुकी है. 8 से 10 नई पॉलिसी और लाएंगे. इससे पहले, कार्यक्रम की शुरुआत औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह के भाषण से हुई.
उन्होंने कहा कि, एमपी विश्व की सबसे तेज बढ़ती इकोनॉमी वाले राज्यों में शामिल है. विकसित भारत और विकसित मध्यप्रदेश के संकल्प को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री लगातार सक्रिय हैं. मोहन यादव मुख्यमंत्री के साथ-साथ औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग के मंत्री भी हैं.
राघवेंद्र बोले- निवेश का यही समय है, सही समय है
राघवेंद्र सिंह ने कहा, यही समय है, सही समय है. एमपी में निवेश करने के लिए सबको आना चाहिए. उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन स्थल मानव संग्रहालय की खूबियों के बारे में बताया और कहा कि जब निवेशक वहां पहुंचेंगे, तो उसकी लोकेशन देखकर दंग रह जाएंगे. कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर इन्वेस्टर्स से वन-टू-वन चर्चा की हैं.
अनुभव साझा करेंगे निवेशक
कार्यक्रम में शामिल होने वाले उद्योग जगत के प्रतिष्ठित प्रतिनिधि अपने अनुभव साझा करेंगे. प्रबंध निदेशक एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन चंद्रमौलि शुक्ला निवेशकों का स्वागत एवं आभार प्रकट करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का शुभारंभ करेंगे. समिट के दूसरे दिन समापन कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. राज्य शासन द्वारा आयोजन की तैयारियों के साथ देश-विदेश के निवेशकों से निरंतर सम्पर्क एवं संवाद किया जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-