पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह स्थित सेंट नार्बट स्कूल में भारी अनियमितताएं सामने आई है. यहां पर स्कूल प्रबंश ने अभिभावकों से अवैध तरीके से वसूले 3.32 करोड़ रुपए विदेशी खातों में जमा करा दिए. इस बात की शिकायत मिलने पर पुलिस ने धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों की माने तो स्कूल प्रबंधन ने 2017-18 से 2022-23 के बीच अभिभावकों से अवैध तरीके से 3 करोड़ 32 लाख रुपए वसूले. वसूली गई राशि 8 किश्तों में द सोसायटी ऑफ एबी आफ बर्न नामक संस्था को भेज दी गई.
सीबीएसई से मान्यता प्राप्त इस स्कूल ने अनुचित फीस वृद्धि की डुप्लीकेट आईएसबीएन वाली किताबें खरीदने के लिए अभिभावकों को मजबूर करते हुए सीबीएसई एफिलिएशन बायलॉज 2018 का उल्लंघन किया. स्कूल प्रबंधन का दावा कि संबंधित सोसाइटी ने पूरी राशि वापस कर दी.
हालांकि ये बात जांच में निराधार पाई गई. जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा की जांच रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पुलिस ने स्कूल के पूर्व प्राचार्य फादर पोल्सन एनपी, वर्तमान प्राचार्य फादर अनिल बारा, क्लर्क विनोद मुरप्पाए्रख् को-ऑर्डिनेटर प्रियंका पीटर, संस्था के संचालक मैनेजर फादर थामस केंडिओ प्रियम व पूर्व मैनेजर फादर अरुलानंदू के खिलाफ धारा 409 और 420 के तहत केस दर्ज किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-