MP: जबलपुर में सेंट ग्रेबियल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, परीक्षा के बीच कर दी छुट्टभ्, कामायनी एक्सप्रेस में भी सर्चिंग

MP: जबलपुर में सेंट ग्रेबियल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

प्रेषित समय :14:56:35 PM / Tue, Feb 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सेंट ग्रेबियल स्कूल रांझी में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इस घटना के बाद स्कूल में बच्चों व स्टाफ की छुट्टी कर दी गई. खबर मिलते ही रांझी पुलिस व बम स्क्वाड मौके पर पहुंच गया. जांच के दौरान किसी भी तरह का बम नहीं मिला.  इसी तरह कामायनी एक्सप्रेस में भी बम होने की खबर के बाद ट्रेन को सागर-बीना के बीच रोक कर सर्चिंग की गई.

खबर है कि सेंट गेब्रियल स्कूल में आज छटवीं से आठवीं कक्षा के फाइनल पेपर चल रहे थे. करीब एक हजार बच्चे स्कूल में रहे, इस दौरान 10.40 बजे के लगभग प्राचार्य अपने केबिन में बैठे हुए थे. इस दौरान उनके ऑफिशियल अकाउंट पर प्रभाकर नाम के व्यक्ति का मेल आया. इसमें लिखा था कि स्कूल में बम रखा है, जो कुछ ही पल में धमाके के साथ फट जाएगा. स्कूल में बम मिलने की खबर से हड़कम्प मच गया.

स्कूल प्रबंधन ने तत्काल छुट्टी करते हुए सभी बच्चों व टीचर को घर भेज दिया. वहीं खबर मिलते ही रांझी पुलिस व बम स्क्वाड मौके पर पहुंच गया. जिन्होने पूरे स्कूल में सर्चिंग कहीं कुछ नहीं मिला, इसे फिलहाल अफवाह ही माना जा रहा है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्कूल पहुंचते ही बच्चों को सकु शल उनके घर भेज दिया गया है.

सागर-बीना के बीच रोकी गई कामायनी एक्सप्रेस-

इसी तरह बनारस से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना के बाद बीना स्टेशन पर रोक लिया गया है. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी)  व स्थानीय पुलिस की टीमें ने संयुक्त रूप से ट्रेन के सभी कोच की तलाशी में जुटी हैं. बम डिस्पोजल स्क्वॉड मौके पर पहुंंच गया है. बम की खबर के बाद स्टेशन प्रबंधन ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-