शेयर मार्केट : सेंसेक्स 28 अंक, निफ्टी भी 12 अंक गिरा, बीएसई स्मॉलकैप में 1,071 अंकों की तेजी

शेयर मार्केट : सेंसेक्स 28 अंक, निफ्टी भी 12 अंक गिरा, बीएसई स्मॉलकैप में 1,071 अंकों की तेजी

प्रेषित समय :16:14:44 PM / Wed, Feb 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी 19 फरवरी को फ्लैट कारोबार रहा. सेंसेक्स 28 अंक की गिरावट के साथ 75,939 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 12 अंक की गिरावट रही, ये 22,932 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, बीएसई स्मॉलकैप 1,071 चढ़कर 45,455 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 में गिरावट और 25 में तेजी रही. हृस्श्व सेक्टोरल इंडेक्स के आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.30 प्रतिशत की गिरावट रही.

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार रहा

इंफोसिस, टीसीएस, भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर ने बाजार को गिराने में सबसे ज्यादा कॉन्ट्रिब्यूट किया. जबकि, आईसीआईसीआई बैंक, जोमैटो और लार्सन एंड टुब्रो ने सेंसेक्स को ऊपर खींचा. एशियाई बाजार में कोरिया के कोस्पी में 1.70 प्रतिशत की तेजी रही. हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.14 प्रतिशत की गिरावट और चीन के शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में 0.81 प्रतिशत की तेजी रही. 18 फरवरी को विदेशी निवेशकों ने 4,786.56 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने भी 3,072.19 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. 18 फरवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.023 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,556 पर बंद हुआ.  एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.24 प्रतिशत चढ़कर 6,129 पर बंद हुआ. नैस्डैक 0.072 प्रतिशत चढ़ा.

कल गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

इससे पहले कल यानी 18 फरवरी को सेंसेक्स 29 अंक की गिरावट के साथ 75,967 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 14 अंक की गिरावट रही, ये 22,945 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, बीएसई स्मॉलकैप 772 अंक गिरकर 44,384 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में गिरावट और 18 में तेजी थी. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स के कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.36 प्रतिशत की गिरावट थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-